मार्केट में जल्द आएगी Vivo V50 सीरीज, जानें इसकी बैटरी और कैमरा डिटेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मार्केट में जल्द आएगी Vivo V50 सीरीज, जानें इसकी बैटरी और कैमरा डिटेल

Vivo V50 series: Vivo अपने V लाइनअप में एक नई सीरीज वीवो V50 लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। अपकमिंग सीरीज में दो मॉडल अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। फिलहाल सीरीज को लेकर कंपनी ने तो कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन लॉन्च से पहले सीरीज के तमाम स्पेक्स और दूसरी चीजों की डिटेल सामने आ चुकी है।

vivo2

Vivo V50 सीरीज की कब होगी एंट्री

Vivo इन दिनों अपनी V50 सीरीज पर काम कर रहा है। कुछ दिन पहले वीवो वी40 सीरीज में दो मॉडल लॉन्च किए गए थे और अब इसके सक्सेसर के तौर पर कंपनी ने Vivo V50 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। अपकमिंग सीरीज को तमाम अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इसके बारे में कंपनी ने तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन IMEI डेटाबेस पर इसको देखा जा चुका है।

vivo3

सर्टिफिकेशन पर आया फोन

अपकमिंग वीवो S20 को वीबो पर V2429A मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह जल्द ही भारत में आ सकता है। वीवो S सीरीज आमतौर पर कुछ बदलावों के साथ V सीरीज ब्रांडिंग के तहत भारत में आती है। अगर यह ट्रेंड जारी रहता है, तो S20 को भारत में वीवो V50 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन कुछ बदलावों के साथ। फिलहाल यह सीरीज टेस्टिंग फेज में है। आने वाले दिनों इसे लेकर ज्यादा जानकारी मिलेगी।

vivo4

जानें स्पेसिफिकेशन?

सर्टिफिकेशन से पता चला है कि वीवो S20 में 2.63 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जो स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 हो सकता है। डिवाइस में 2800 x 1260 के रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। यही सेम डिस्प्ले vivo X200 में भी दी गई है

कैमरा डिटेल भी आई सामने

इसमें फ्रंट में 50 MP का शूटर होगा, जबकि रियर डुअल-कैमरा सेटअप में 50 MP का मेन कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। संभावना है कि भारत के लिए V50 मॉडल में इस कॉन्फिगरेशन को बदला जा सकता है क्योंकि V40 में पहले से ही 50 MP का अल्ट्रा-वाइड है। इसमें 6,365 mAh या 6,500 mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है।

कब लॉन्च की उम्मीद

वीवो ने सीरीज को लेकर सटीक जानकारी नहीं दी है। हालांकि रिपोर्ट्स में इसको लेकर बहुत कुछ पता चल चुका है। इस सीरीज को अगले साल फरवरी या मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि कंपनी ने पिछली सीरीज को जून 2024 और वीवो वी30 सीरीज को फरवरी 2024 में उतारा था। इसमें वीवो वी40 और वीवो वी40 प्रो मॉडल शामिल हैं।

 देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।