VIVO का नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। मिड रेंज में कंपनी ने नया Vivo V50 12 बजे लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की आधिकारिक जानकारी पहले ही ऑनलाईन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दे दी थी। यह स्मार्टफोन तीन कलर विकल्प, 50MP का मेन कैमरा, कर्व्ड डिस्पले और कई स्मार्ट फीचर दिए गए है।
Vivo V50 के फीचर
कंपनी ने Vivo V50 में स्लीम डिजाइन दिया गया है, साथ ही स्मार्टफोन में बेहतर फोटो कैप्चर के लिए मेन 50MP का OIS कैमरा, अल्ट्रावाइड के लिए भी 50MP का कैमरा,सेल्फी में भी 50MP का कैमरा और AI STUDIO दिया गया है। वहीं डिस्पले में क्वाड-कर्व्ड डिस्पले दी गई है।
Vivo V50 की कीमत और बैटरी
Vivo V50 में बड़ी 6000mAh की बैटरी दी गई है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। VIVO का यह स्मार्टफोन इस सेगमेंट का सबसा स्लीम स्मार्टफोन होगा। कीमत की बात करें तो Vivo V50 के 12GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है। वहीं 8GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है।