अयोध्या जाकर भक्ति में डूबे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, राम लला और हनुमान जी से लिया आशीर्वाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अयोध्या जाकर भक्ति में डूबे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, राम लला और हनुमान जी से लिया आशीर्वाद

विराट और अनुष्का ने अयोध्या में दिखाया राम भक्ति का समर्पण

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए और महंत संजय दास जी से आशीर्वाद लिया। दोनों ने राम लला के दर्शन के बाद हनुमान जी के प्रति अपनी भक्ति दिखाई। महंत ने उन्हें सनातन धर्म के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी। विराट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और अब वनडे में खेलते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी बॉलीवुड अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में वे प्रेमानंद महाराज जी से मिलने भी गए थे। अब दोनों को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी देखा गया। जहां दोनों पवन पुत्र हनुमान जी का आशीर्वाद लेते नजर आए। दोनों ने माथा भी टेका। राम लला के दर्शन के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास जी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। महंत ने उन्हें राम भक्ति और सनातन धर्म के प्रति समर्पण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

संजय दास जी महाराज ने बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को आध्यात्म से बहुत लगाव है। भगवान राम लला के दर्शन के बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी में आशीर्वाद भी लिया।

विराट और अनुष्का के आसपास काफी भीड़ थी। अनुष्का शर्मा ने पर्पल शेड में पिंक कलर का सूट पहना हुआ था, जबकि विराट कोहली ने बेज कलर की शर्ट पहनी हुई थी। दोनों का हनुमान मंदिर में दर्शन करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को अपने संन्यास की जानकारी दी। कोहली ने भारत के लिए अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतकों के साथ 9230 रन बनाए हैं। कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था। वे अब भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे। ऐसा लग रहा है कि कोहली 2027 वनडे विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे।

विराट कोहली की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंच गई है। फिलहाल आरसीबी 13 मैचों में 17 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। अगर आरसीबी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच जीत जाती है, तो वह शीर्ष 2 में भी जगह बना सकती है, जिससे उसे फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलेंगे। कोहली ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 अर्धशतकों की मदद से 548 रन बनाए हैं।

योगी सरकार का प्रयास मौसम जनित आपदाओं से हो न्यूनतम क्षति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।