उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के शारदा घाट टनकपुर में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला और विश्वास जताया कि टनकपुर को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
टनकपुर, चम्पावत में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित होकर विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। pic.twitter.com/KCnr5yqVUb
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2025
राफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और यह भारत के मानचित्र पर स्थापित होगा। यही कारण है कि 2023 में यहां राफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित की गई। यह विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है कि पहली बार रात में राफ्टिंग प्रतियोगिता हुई।
CM योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले 2025 के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की, साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि महाकुंभ में अच्छी व्यवस्थाएं हैं और पूरे देश से लोग यहां आ रहे हैं। मैं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं। पूरी सरकार ने महाकुंभ के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पर भी जोर देते हुए कहा कि आस्था के संगम पर करोड़ों लोग यहां आए हैं और पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।