उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने देहरादून में होली मिलन समारोह में शिरकत की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने देहरादून में होली मिलन समारोह में शिरकत की

देहरादून में होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री की उपस्थिति

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में होली मिलन समारोह में भाग लिया और ई-कोष वेबसाइट का उद्घाटन किया। उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए सांस्कृतिक एकता और सद्भावना को मजबूत करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने देहरादून के विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की और विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम देहरादून में वित्तीय कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से बनाई गई ई-कोष वेबसाइट का भी उद्घाटन किया। सीएम धामी ने सभी प्रदेशवासियों को हर्ष, उल्लास, उत्साह और रंगों से भरे होली के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में सांस्कृतिक एकता को मजबूत कर सद्भाव की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि इस सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी ट्रिपल इंजन सरकार देहरादून के प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। देहरादून नगर निगम जहां एक ओर उच्च गुणवत्ता वाली जन सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

केदारपुरम में 5 करोड़ की लागत से 3.5 हेक्टेयर भूमि पर योगा पार्क बनाया जा रहा है तथा यमुना कॉलोनी में 1.3 करोड़ की लागत से नया पार्क बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं उच्च गुणवत्ता वाली अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था बनाने के लिए 2 स्थानों पर मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किए गए हैं तथा स्वच्छता सेनानी सम्मान योजना के तहत वार्डों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 पर्यावरण मित्रों को दस हजार रुपए प्रतिमाह सम्मानित भी किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि नगर निगम द्वारा भवन कर के भुगतान की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही वित्तीय मामलों में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से ई-कोष वेबसाइट तैयार की गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर निगम देहरादून को देश में 68वां स्थान तथा उत्तराखंड के सभी नगर निगमों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष देहरादून की स्वच्छता रैंकिंग में और सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की जनभावनाओं के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के भूमि कानून का विधेयक विधानसभा में पारित हो चुका है। राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भूमि कानून लाया जा रहा है।

यूसीसी के बारे में बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। यूसीसी महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक नया अध्याय लिख रही है और महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यूसीसी की यह गंगा देश के हर राज्य को लाभान्वित करने का काम करेगी। उत्तराखंड में निवेश करने के लिए निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है, उन्हें सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए अनुमतियां दी जा रही हैं। अपने सफर पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 जुलाई 2021 को शपथ लेने के बाद उन्होंने राज्य में सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया था। इन साढ़े तीन सालों में राज्य में 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है। यह दौर रोजगार का भी दौर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।