उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा में नदी पार करते समय फंसे 5 भक्त, SDRF ने बचाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा में नदी पार करते समय फंसे 5 भक्त, SDRF ने बचाया

डीडीआरएफ भीमबली टीम ने युवकों की तलाश की

उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान नदी पार करते समय फंसे 5 भक्तों को SDRF ने रात में बचाया। अलीगढ़ निवासी ये लोग शॉर्टकट रास्ते से गरुड़चट्टी जा रहे थे जब एक व्यक्ति नदी में बह गया। SDRF टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को सुरक्षित निकाला और उन्हें पुलिस चौकी के हवाले किया।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में भक्तों का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने 10 जून को रात 10:50 बजे लिनचोली के पास नदी के पार फंसे 5 लोगों को बचाया। SDRF टीम ने पूछताछ में पाया कि अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी कुल 6 लोग श्री केदारनाथ जी के दर्शन कर शॉर्टकट रास्ते से गरुड़चट्टी की ओर जा रहे थे। रामबाड़ा क्षेत्र के पास नदी पार करते समय उनमें से एक व्यक्ति राहुल (22) तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही पोस्ट लिनचोली से उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हो गई।

केदारनाथ धाम

5 लोग फंसे

सूचना मिलने पर डीडीआरएफ भीमबली टीम ने युवकों की तलाश की, लेकिन अंधेरा अधिक होने और बहाव तेज होने के कारण युवकों का पता नहीं चल सका। बाकी 5 लोग नदी पार नहीं कर पाए और वहीं फंस गए। एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और डीडीआरएफ के साथ मिलकर गरुड़चट्टी से वैकल्पिक मार्ग से युवकों तक पहुंची, जो कि अत्यधिक अंधेरे और नदी के तेज बहाव के कारण दुर्गम था। टीम ने पांचों युवकों को सुरक्षित मुख्य सड़क तक पहुंचाया और उन्हें लिनचोली की पुलिस चौकी के हवाले कर दिया।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल तैनात

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने केदारनाथ से लौटते समय छोटी लिनचोली ग्लेशियर प्वाइंट के पास फंसे दो पर्यटकों को बचाया। यह घटना तब घटी जब केदारनाथ धाम की यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों ने शॉर्टकट लेने का प्रयास किया और रास्ता भटक गए। पोस्ट लिनचोली से उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम को आपदा नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग से सूचना मिली और वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। वहां पहुंचने पर टीम ने खोज अभियान शुरू किया और शीघ्र ही नदी के किनारे एक चट्टानी पहाड़ी पर फंसे हुए व्यक्तियों को ढूंढ निकाला।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा: DGCA ने Kestrel Aviation के परिचालन को किया निलंबित

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, पांच तीर्थयात्रियों का एक समूह नदी के किनारे एक अज्ञात रास्ते से जल्दी से नीचे उतरने की कोशिश में मुख्य मार्ग से भटक गया था। उनमें से तीन सुरक्षित वापस लौटने में सफल रहे लेकिन दिल्ली के दो निवासी वहीं फंस गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।