Uttar Pradesh: बागपत में तीन सगी नाबालिग बहनें एक साथ लापता, जांच में जुटी पुलिस Uttar Pradesh: Three Real Minor Sisters Missing Together In Baghpat, Police Engaged In Investigation
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: बागपत में तीन सगी नाबालिग बहनें एक साथ लापता, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: जनपद के लुहारी गांव की रहने वाली तीन नाबालिग सगी बहनों के बीते दो दिनों से रहस्यमय ढंग से गायब होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

  • बागपत से तीन नाबालिग सगी बहनें बीते दो दिनों से लापता हैं
  • तीनों बहनें रहस्यमय ढंग से गायब हुई हैं
  • पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है
  • तीनों सगी बहनें 17 जनवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे गायब हुईं

up 2

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने बताया कि थाना बड़ौत पुलिस को लड़कियों के पिता ने बृहस्पतिवार को एक शिकायत दी, जिसमें कहा गया है कि गांव लुहारी से तीनों सगी बहनें 17 जनवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं।

जांच में जुटी पुलिस

police 6

उन्होंने बताया कि इस संबंध में तुरंत मामला दर्ज किया गया है। गौतम ने बताया कि तीनों बहनों की आयु 17, 14 और 11 वर्ष है। उन्होंने बताया कि तीनों बहनों की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया है और आसपास के क्षेत्रों में उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गौतम ने बताया कि सर्विलांस टीम ने गांव में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला, जिसमें तीनों बहनें हाथ में बैग लेकर कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं। उधर, बड़ौत थाने के निरीक्षक संजय कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तीनों बहनें किसी बात से नाराज होकर घर से कहीं चली गई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।