उत्तर प्रदेश: CBSE की 12वीं की परीक्षा में बुलंदशहर की रिदिमा बनीं जिला टॉपर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश: CBSE की 12वीं की परीक्षा में बुलंदशहर की रिदिमा बनीं जिला टॉपर

डीपीएस की छात्रा रिदिमा ने हासिल किए 99.6 प्रतिशत अंक

बुलंदशहर की डीपीएस स्कूल की छात्रा रिदिमा सिंह ने सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 99.6% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं। गणित और अंग्रेजी समेत चार विषयों में उन्होंने 100 में 100 अंक हासिल किए। उनकी सफलता से परिवार और स्कूल में खुशी की लहर है। रिदिमा ने बताया कि मेहनत और एकाग्रता से पढ़ाई में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं और 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। बुलंदशहर की डीपीएस स्कूल की छात्रा रिदिमा सिंह ने 12वीं में पूरे जिले में टॉप किया है। उन्हें 500 में से 498 अंक (99.6 प्रतिशत) मिले हैं। रिदिमा को गणित और अंग्रेजी समेत चार विषयों में 100 में 100 अंक मिले, वहीं इतिहास में 100 में से 98 अंक प्राप्त हुए हैं। रिदिमा की इस सफलता से परिवार और स्कूल में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि पापा कारोबारी और माता सरकारी स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने कहा कि हर बच्चे के अंदर अपनी क्षमता होती है। जरूरी नहीं कि आप पढ़ाई में ही आगे निकलें, आप अपनी क्षमता को पहचानें। अभ्यास से बच्चे पढ़ाई में भी आगे निकल रहे हैं। रिदिमा ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई में बहुत मेहनत की थी। स्कूल में असाइनमेंट दिए जाते थे और टेस्ट भी लिया जाता था। असाइनमेंट हमें रोज करना पड़ता था, इससे हमें काफी मदद मिली।

PM Modi ने CBSE की परीक्षा में सफल होने वाले ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को दी बधाई

उन्होंने कहा कि बच्चों को एनसीआरटी चुनना चाहिए, एनसीआरटी की एक-एक लाइन महत्वपूर्ण होती है। घर पर अभ्यास जरूरी होता है। बहुत देर तक पढ़ने की जरूरत नहीं है, लेकिन जितना पढ़ें एकाग्रता के साथ पढ़ें। यही मेरी सफलता का मंत्र है। उन्होंने कहा कि वह असाइनमेंट के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थीं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया के अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं, यह देखने वाले पर निर्भर करता है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछली बार का रिजल्ट 87.98 प्रतिशत था। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने मंगलवार को रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और उनमें से 14,96,307 पास हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।