Uttar Pradesh: नकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, एक नेपाली समेत सात गिरफ्तार Uttar Pradesh: Police Busts International Gang Selling Fake Gold Biscuits, Seven Including A Nepali Arrested
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: नकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, एक नेपाली समेत सात गिरफ्तार

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की पुलिस ने नकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए इसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नेपाली नागरिक शामिल है।

okok

पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इनके पास से सोने के 10 नकली बिस्कुट एवं एक महंगी कार बरामद किया गया है।

  • UP पुलिस ने नकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया
  • पुलिस ने एक नेपाली समेत इसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है
  • सोने के 10 नकली बिस्कुट एवं एक महंगी कार बरामद की गई है
  • ये लोग नकली सोने के बिस्कुट बेच कर लोगों को ठगना चाह रहे थे 

नकली बिस्कुट बेच लोगों के साथ ठगी

goldd

नगर क्षेत्राधिकारी बृजनंद राय ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली की अचलापुर के पास कुछ लोग सोने के नकली बिस्कुट के साथ एक टियागो गाड़ी में बैठे हैं और नकली सोने के बिस्कुट बेच कर लोगों को ठगना चाह रहे है।

पुलिस को मिली सूचना

 

police 3

सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी में बैठे लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से 100, 100 ग्राम के सोने के दस नकली बिस्कुट बरामद हुए। उन्होंने बताया की पुलिस ने नूरुल हसन, ओमकार, मुमताज, मो वकील, शकील तौफीक, इमरान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। राय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मुमताज कृष्णा नगर नेपाल का निवासी है जबकि ओमकार बस्ती जिले का निवासी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।