Uttar Pradesh: अयोध्या पहुंचे CM योगी, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन Uttar Pradesh: CM Yogi Reached Ayodhya, Visited Ramlala And Hanumangarhi
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: अयोध्या पहुंचे CM योगी, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन किए और सुखी उत्‍तर प्रदेश की कामना की। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार हनुमानगढ़ी में संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की।

  • CM योगी ने अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन किए
  • इस दौरान CM योगी ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की
  • CM ने यहां श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया
  • CM योगी गोरखपुर में अपने गुरुओं को शीश नवाकर दोपहर में अयोध्या पहुंचे

cmo 2

इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के दर्शन किये। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां पर श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। CM योगी गोरखपुर में अपने गुरुओं को शीश नवाकर दोपहर में अयोध्या पहुंचे।

CM का हुआ जोरदार स्वागत

yogiji 1

बयान के अनुसार सोमवार को रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। जनवरी में योगी का राम नगरी का यह छठा दौरा है। मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों से मंदिर परिसर में व्यवस्था के संदर्भ में न केवल जानकारी ली, बल्कि खुद जमीनी स्तर पर व्यवस्था को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
योगी ने इस दौरान दर्शनार्थियों से भी बातचीत करके सुझाव लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।