Uttar Pradesh: उपचुनाव की तारीख बढ़ाने पर अखिलेश ने कसा तंज, कहा ‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Uttar Pradesh: उपचुनाव की तारीख बढ़ाने पर अखिलेश ने कसा तंज, कहा ‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे’

उपचुनाव की तारीख बढ़ने पर अखिलेश का तंज, भाजपा को बताया कमजोर

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीख त्यौहारों के कारण 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गयी है।

6719eef2d8c44 akhilesh yadav file photo 22395669

अखिलेश ने तारीख बढ़ाने पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने उपचुनाव की तारीख बढ़ाये जाने को लेकर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!” उन्होंने पोस्ट में कहा, “पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीट के उपचुनाव की तारीख, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी। दरअसल बात ये है कि सूबे में ‘महा-बेरोजगारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोजगार के लिए जाते हैं, वे दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उत्तर प्रदेश आए हुए हैं और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे।”

images 43

अखिलेश यादव ने बताया भाजपा की चाल

सपा प्रमुख ने कहा कि जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया ताकि लोगों की छुट्टी खत्म हो जाए और वे बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। उप्र की कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) समेत नौ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना था। हालांकि मतदान की तारीख को बढ़ाकर अब 20 नवंबर कर दिया गया है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।