अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने जताई खुशी

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए ‘स्वर्ण युग’ होगा। उन्होंने इसे अब तक का सबसे महान राजनीतिक आंदोलन बताया।

f701487c648030378445dfe21517b7e7

 डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए ‘स्वर्ण युग’ होगा। उन्होंने इसे अब तक का सबसे महान राजनीतिक आंदोलन बताया। 2024 राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में ट्रंप ने अब तक 270 इलेक्टोरल वोट पा लिए हैं। 

8d1b2199644231a8d3eb7170eb6cf748

राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 वोट चाहिए। ट्रंप की प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। 

dbdbba104f059ba2e1a7d998fb162c75

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की आवश्यकता होती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत पर उनको बधाई दी है।

1531a340975bb9b1b46dd9233f3f675e

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा, हार्दिक बधाई मेरे दोस्त आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं,

2e0f38997bae1c14082b7e5e89b777df

मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। 

e3c84f8b0af3a49fc6a7cc6b6f856c14

आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

a67c3fc02c24194f9171396a5863dce5

ऐसी राजनीतिक जीत कभी नहीं देखी, बोले ट्रंप

c4446fadcc9a324cc04a4ae0d5f54c3e

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।