उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह-शाम की ठंडी हवाओं के चलते लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शीतलहर और कोहरे के कारण स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आठवीं कक्षा तक स्कूलों को बंद किया गया है। लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने शीतलहर के मद्देनजर सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता समाप्त
वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। अब इन कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। इसके अलावा, ठंड के कारण विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। सभी विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे गर्म कपड़े पहनकर ही स्कूल आएं।
यूपी के इन जिलों में 14 जनवरी तक स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और फर्रुखाबाद सहित अन्य जिलों में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। लखीमपुर खीरी में सभी कक्षाएं 14 जनवरी तक स्थगित रहेंगी। अंबेडकर नगर और अन्य जिलों में भी सर्दी के कारण छुट्टियां घोषित की गई हैं। गौरतलब है कि बेसिक स्कूलों में पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है, जिसके तहत प्रदेश के बेसिक स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।