UP पुलिस का अलविदा नमाज के लिए सख्त आदेश, सड़क पर नमाज मना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP पुलिस का अलविदा नमाज के लिए सख्त आदेश, सड़क पर नमाज मना

यूपी पुलिस का सख्त अलर्ट, सड़क पर नमाज पढ़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जुम्मा अलविदा नमाज के मौके पर भारी अलर्ट जारी किया है। मेरठ और संभल की पुलिस ने सख्त हिदायतें दी हैं कि सड़क या छत पर नमाज पढ़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पासपोर्ट और आर्म लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है। मस्जिदों में नमाजियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि भीड़भाड़ न हो।

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जुम्मा अलविदा नमाज के मौके पर भारी अलर्ट लगा दिया है। पुलिस अलर्ट में यह सुनिश्चित करेगी की कोई भी नमाज पढ़ने के लिए सड़क पर ना आए। मेरठ की पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज पढ़ता हुआ पाया गया या फिर किसी भी नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उनके पासपोर्ट को रद्द कर दिया जाएगा। इसी प्रकार संभल की पुलिस भी यह सुनिश्चित करने में लगी हुई है कि कोई भी छत पर नमाज पढ़ता हुआ ना मिले। जुम्मे की अलविदा नमाज के मौके को पूरी तरह से संभालने के लिए यूपी पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है।

Eid Namaj scaled

अलविदा नमाज, रमजान के महीने के आखिरी जुम्मे की नमाज होती है, जिसके लिए गुरुवार से ही पुलिस सारा इंतजाम संभाल लिया है। जामा मस्जिदों की  इन्तजामिया कमेटी ने नमाजियों को तपती गर्मी से बचाने के लिए पूरी तयारी कर ली है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि नमाजियों के लिए शामियानों के साथ दरी-चांदनी का इंतजाम हो और इसके साथ उन्होंने सभी को घर से ही वजू (इस्लामी सफाई का तरीका) करके आने को बोला है, ताकि मस्जिदों में भीड़ न जमा हो। लेकिन इसके बावजूद भी ड्रम भर के पानी का इंतजाम हर मस्जिद में करवाया गया है।

08012023 uppoliceconstablerecruitment23287719

यूपी पुलिस का सख्त अलर्ट

यूपी की पुलिस ने भारी अलर्ट लगा दिया है, जिसमे अलग-अलग इलाकों की पुलिस अपने हिसाब से एक्शन लेगी। मेरठ की पुलिस ने यह बोला है कि यदि कोई भी सड़क पर नामज पढ़ता हुआ पाया गया तो उसका पासपोर्ट और आर्म लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। मेरठ के एस.पी. आयुष विक्रम सिंह ने यह साफ शब्दों में बता दिया है कि उन्होंने सभी धर्मगुरुओं को यह बोल दिया है कि सभी को नमाज मस्जिद में ही पढ़ाई जाए और अगर किसी को नमाज पढ़नी है तो वह सही समय पर मस्जिद पहुंच जाए। ऐसे समय पर पिछली बार भी लोगों के खिलाफ काफी केस दर्ज किये गए थे और अगर इस बार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया तो उसका पासपोर्ट और आर्म लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर संभल के पुलिस अधियक्ष श्रीश चंद्र ने बोला कि नमाज़ पढ़ने के लिए कोई भी पाबंदी नहीं है, लेकिन लोगों का छतों पर इकट्ठा होना मना है। उन्होंने कहा कि गुरुवार से पुलिस की अलग-अलग टीमों को अलग-अलग इलाकों पर तैनात किया गया है, ताकि अलविदा नमाज का पर्व अच्छे से बीत जाए।

रांची में कानून-व्यवस्था पर सवाल, दिनभर बंद और शाम को दुकानदार पर हमला

यूपी के सारे इलाके चाहे मेरठ, संभल  या फिर प्रयागराज पुलिस ने हर जगह भारी अलर्ट लगा दिया है और हर इलाके में भारी मात्रा में तैनात है ताकि यह पर्व  शांतिपूर्वक बीत जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।