उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, कि यूपी अभी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। राज्यपाल ने सरकार की बुलडोजर कारवाही पर कहा की सरकार पूरी तरह सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार काम कर रही हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने कहा की अभी भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठीक नहीं हैं। अभी कई जगह सुधार की जरूरत हैं, ये जबाब राज्यपाल ने तब दिया जब उनसे उत्तर प्रदेश में लॅा एंड आर्डर से संबंधित सवाल किया गया।
आगे जब पत्रकारों ने राज्यपाल से पूछा की उत्तर प्रदेश में कई जनपदों मे मंदिर मस्जिद से संबंधित विवाद पर उन्होंने बात करने से मना कर दिया, एक और सवाल पर उन्होंने कहा की एक समय था जब उत्तर प्रदेश में पाँच बजे के बाद लड़कियों के लिए निकालना दुशवार था । किन्तु अब एसा नहीं हैं । पिछले 5 सालों में ये पहली बार था जब राज्यपाल ने मीडिया से संवाद किया उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए हुए कार्यों का लेखा-जोखा भी बताया कि किस तरीके से प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी अब ग्रेडिंग में बड़ी पहचान बना रहे हैं।