UP Bypolls : गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने दाखिल किया नामांकन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP bypolls : गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

UP bypolls : उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने शुक्रवार को गाजियाबाद डीएम दफ्तर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने शुक्रवार को गाजियाबाद डीएम दफ्तर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं नामांकन के मौके पर उनके साथ गाजियाबाद के मौजूदा सांसद अतुल गर्ग, राज्य मंत्री और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी और गाजियाबाद मेयर सुनीता दयाल भी मौजूद रहीं।

UP bypolls : नामांकन करने के बाद संजीव शर्मा ने कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं और लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है और जीत को लेकर वह पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि वह जीत का बड़ा इतिहास रचने जा रहे हैं। उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा, पार्टी ने मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को टिकट देकर सम्मानित करने का काम किया है। विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।

UP bypolls : उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।भाजपा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को उम्मीदवार बनाया गया है।सभी नौ सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।