यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम आज 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी होंगे। टॉपर्स की सूची भी घोषित की जाएगी और उन्हें राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा में प्राची निगम 600 में से 591 अंक लाकर 10वीं की टॉपर बनी थीं। दीपिका सोनकर दूसरे स्थान पर रहीं।
यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की तरफ से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं (UP Board Result 2025)के साथ दोनों टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होगी. दोनों परीक्षा में टॉप आने वाले स्टूडेंट्स को राज्य की योगी सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा.
राज्य सरकार करती हैं सम्मानित
बता दें कि यूपी बोर्ड के टापर्स को प्रदेश सरकार की तरफ से हर साल सम्मानित किया जाता है. इस साल भी दोनों कक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान टॉपर्स को नकद राशि और गैजेट दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स www.upmsp.edu.in, www.upresults.nic.in,www.results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
टॉपर्स को क्या-क्या मिलेगा?
यूपी बोर्ड परीक्षा की दोनों कक्षाओं के टॉपरों को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये नकद, लैपटॉप या टैबलेट मिलेगा। इसके अलावा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यूपी बोर्ड के जिला स्तर पर टॉप करने वालों को 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
2024 में कौन कौन बना था टॉपर?
पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा में प्राची निगम 600 में से 591 अंक लाकर 10वीं की टॉपर बनी थीं। दीपिका सोनकर दूसरे स्थान पर रहीं। दीपिका ने 590 अंक हासिल किए थे। नव्या सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया था। नव्या ने 588 अंक प्राप्त किए थे। इसी तरह स्वाति सिंह और दीपांशी सिंह ने भी 588 अंक प्राप्त किए। 12वीं में शुभम वर्मा 97.80% अंक प्राप्त कर टॉपर बने। दूसरे स्थान पर सौरभ गंगवार और अनामिका रहे। दोनों ने 97.20% अंक प्राप्त किए थे। प्रियांशु उपाध्याय, खुशी और सुप्रिया 97 फीसदी अंकों के साथ टॉप 5 में रहे.
UPMSP UP Board 10th Result: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द, इन 5 स्टेप्स से करें चेक