काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो पुराने मकान ढहे, हादसे में 1 महिला की मौत, 7 घायल Two Old Houses Collapsed Near Kashi Vishwanath Temple, 1 Woman Died, 7 Injured In The Accident
Girl in a jacket

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो पुराने मकान ढहे, हादसे में 1 महिला की मौत, 7 घायल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित दो पुराने मकान अचानक ढह गए, जिससे एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना चौक इलाके के खोया गली में हुई, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने दो पुराने मकान अचानक ढह गए और उनके मलबे में नौ लोग दब गए।
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने इन सभी लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

  • वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो पुराने मकान अचानक ढह गए
  • हादसे में एक महिला की मलबे में दबकर मौत जबकि सात घायल हो गए
  • NDRF की टीम ने इन सभी लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया

सात लोगों का किया गया रेस्क्यू



वाराणसी के मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, “दो मकान ढहे थे, जिनमें से एक में रह रहे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे थे, जबकि दूसरे में रह रहे दो लोग ही बाहर निकल पाए थे और सात अन्य मलबे में फंस गए थे। उन्हें बचाव अभियान चलाकर बाहर निकाला गया।” शर्मा के मुताबिक, इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला कॉन्स्टेबल सहित सात लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की निगरानी में सातों घायलों का इलाज किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि देखने से लग रहा है कि दोनों मकान कम से कम 70-80 साल पुराने थे। उन्होंने बताया कि हालांकि, मकान की ऊपरी मंजिलें ढही हैं, जबकि निचली मंजिल सुरक्षित हैं।

तलाशी अभियान जारी



वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, “हादसे में घायल महिला कॉन्स्टेबल काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्यूटी पर तैनात थी। उसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।” अग्रवाल ने बताया कि प्रभावित परिवार के सभी लोग कह रहे हैं कि उनके परिजनों को निकाला जा चुका है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर खोजी कुत्तों की मदद से तलाश अभियान चलाया जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि मलबे में कोई और व्यक्ति तो नहीं फंसा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवर को भीषण सड़क हादसा हुआ था। तेज रफ्तार बाइक ईंट-भट्टा के सामने सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 3 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। और तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरीर कस्बे के रहने वाले मानक (19), वेद प्रकाश (23) और नरेश (22), शनिवार को कांवड़ लेने गए थे। रविवार को तीनों राजघाट से कांवड़ लेकर सोमवार की सुबह वृंदावन के गोपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। तीनों के भगवान गोपेश्वर महादेव का गंगा जल से अभिषेक किया। इसके बाद वापस अपने गांव के लिए लौट रहे थे तभी उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।