Tuskegee University Firing: अमेरिका के अलबामा स्थित टस्केगी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की गई है। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। जबकि, छात्रा समेत 16 लोग घायल हैं। घायलों में से 12 लोगों को गोली लगी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गोलीबारी की घटना के बाद यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है।
18 वर्षीय युवक की मौत
पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा है कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को गिरफ्तार किया गया है। उससे मशीनगन और हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 वर्षीय युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था।
कक्षाएं रद्द
टस्केगी यूनिवर्सिटी ने आज कक्षाएं रद्द कर दी हैं। यूनिवर्सिटी ने पीड़ित छात्रा के माता-पिता को सूचित कर दिया है। घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।
छात्रा को पेट में लगी है गोली
पुलिस प्रमुख पैट्रिक मार्डिस ने कहा कि घायलों में एक छात्रा शामिल है। उसके पेट में गोली लगी है। एक छात्र की बांह में गोली लगी है। मार्डिस ने कहा कि सिटी पुलिस कैंपस के बाहर असंबंधित दोहरी गोलीबारी का जवाब दे रही थी, जब अधिकारियों को वेस्ट कॉमन्स के कैंपस अपार्टमेंट में यूनिवर्सिटी की गोलीबारी की सूचना मिली।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।