सोशल मीडिया पर ट्रंप की 'पोप' वाली तस्वीर से मचा हंगामा, आप भी देखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर ट्रंप की ‘पोप’ वाली तस्वीर से मचा हंगामा, आप भी देखें

ट्रंप की ‘पोप’ वाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया तूफान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पोप की वेशभूषा में AI जनरेटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोप फ्रांसिस के निधन के बाद व्हाइट हाउस से पोस्ट की गई इस तस्वीर ने विवाद खड़ा कर दिया है। ट्रंप के मजाकिया बयान के बाद यह फोटो कई लोगों द्वारा असंवेदनशील माना जा रहा है।

भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पोप फ्रांसिस के निधन के कुछ ही दिनों के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद की एक AI जनरेटेड फोटो पोस्ट की हैं, जिसमें वे खुद को पोप की वेशभूषा में दिख रहे हैं। यह फोटो व्हाइट हाउस के ऑफिसियल हैंडल से भी पोस्ट की गई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट दिखन को मिल रहे हैं।

donald trump and pope francis meet at the vatican

पोप बनने की चाहत

आपको बता दें कि हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा था, ”मैं अगला पोप बनना चाहूंगा.” इस बयान के बाद पोप अवतार में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में गर्दन के पास एक क्रॉस बना हुआ दिखाई दे रहा है. तस्वीर में ट्रंप पूरी तरह पोप की तरह कपड़े पहने हुए हैं.

पोस्ट पर कमेंट की बौछार

हालांकि कुछ यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, लेकिन अधिकांश लोगों ने इसे पोप फ्रांसिस के प्रति असंवेदनशील और कैथोलिक चर्च का मजाक उड़ाने वाला बताया. एक यूजर ने लिखा, “यह चर्च और खुद भगवान का अपमान है. ट्रंप शैतान हैं.” दूसरे ने ट्वीट किया, “यह बेहद आत्ममुग्ध और असम्मानजनक है. रिपब्लिकन ऐसे व्यक्ति को वोट देते हैं?”

m

अभी तक पोप की घोषणा नहीं

बता दें कि पोप फ्रांसिस लैटिन अमेरिकन के पहले पोप थे। उनकी मृत्यु 22 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु में हुई। ट्रंप 26 अप्रैल को सेंट पीटर्स स्क्वायर में उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे भी थे। ट्रंप के इस कदम के बाद लोग ‘वेटिकन को फिर से महान बनाओ’ जैसी टिप्पणियां कर रहे हैं, जो उनके प्रसिद्ध चुनावी नारे ‘अमेरिका को फिर से महान बनाओ’ से प्रेरित है। बता दें कि अब तक कोई भी अमेरिकी नागरिक कभी पोप नहीं बन पाया है और कैथोलिक चर्च ने अभी तक अगले पोप की घोषणा नहीं की है।

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान HIV पॉजिटिव, जेल में आर्मी मेजर ने किया रेप!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।