अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डीपफेक और रिवेंज पोर्न के खिलाफ ‘टेक इट डाउन एक्ट’ कानून बनाया है। इसके तहत टेक कंपनियों को बिना सहमति के पोस्ट किए गए अश्लील कंटेंट को 48 घंटे में हटाना होगा। इस कानून को अमेरिका की दोनों पार्टियों का समर्थन मिला है। इस कानून को तोड़ने वाले को कानूनी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा। उनको जेल और जुर्माना दोनों का सामना करना पड़ेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डीपफेक और रिवेंज पोर्न के खिलाफ एक सख्त कदम उठाया है। इसको लेकर अमेरिका में उन्होंने एक कानून बनाया है। बता दें कि सोमवार को ट्रंप ने एक बिल पर साइन करने के बाद इस कानून का नाम टेक इट डाउन एक्ट है। इस कानून के तहत अगर कोई व्यक्ति बिना उस शख्स की मर्जी के असली या AI जनरेटेड अश्लील तस्वीरें या कुछ भी पोस्ट किया तो टेक्नोलॉजी कंपनियों को उस कंटेंट को दो दिनों के अंदर डिलीट करना पड़ेगा।
अमेरिकी का फर्स्ट लेडी ने क्या कहा?
इस मौके पर अमेरिकी का फर्स्ट लेडी ने कहा कि यह कानून हमारे बच्चों की भलाई, हमारे परिवारों और अमेरिका के भविष्य के लिए जरुरी है। बता दें कि अमेरिका के व्हाइट हाउस स्थित रोज गार्डन सेरेमनी के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने इस कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। इस दौरान उनके साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी नजर आईं। इस बिल का मुख्य उदेश्य रिवेंज पोर्न और गैर क़ानूनी डीपफेक कंटेंट को ऑनलाइन पोस्ट करना इलीगल माना जाएगा। इस कानून को तोड़ने वाले को कानूनी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा। उनको जेल और जुर्माना दोनों का सामना करना पड़ेगा।
पार्टियों का समर्थन मिला
इस कानून को बनाने में अमेरिकी दोनों राजनीति पार्टियों का समर्थन मिला है। वहीं इस विधेयक को अप्रैल में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की तरफ से पास किया जा चुका है। यह विधेयक सीनेट वाणिज्य समिति के अध्यक्ष टेड क्रूज़ द्वारा लिखा गया था, जिनके साथ डेमोक्रेटिक सीनेटर एमी क्लोबुचर भी थीं।
क्या है Deepfake?
डीपफेक एआई की मदद से तैयार किया गया वीडियो या फोटो होता है। इसकी मदद से कई लोगों के चेहरे बदले जाते हैं। कई मामलों में डीपफेक का इस्तेमाल अश्लील तस्वीरों और वीडियो पर किसी दूसरे व्यक्ति की तस्वीर चिपकाने के लिए किया जाता है।
कौन हैं अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप
मेलानिया ट्रम्प एक स्लोवेनियाई और अमेरिकी पूर्व मॉडल हैं, जो 2025 से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला के रूप में सेवा कर रही हैं। इससे पहले वह 2017 से 2021 तक इस पद पर कार्यरत थे। इनका जन्म 26 अप्रैल, 1970 को मेलानिजा नोज़ में हुआ।
Tejashwi Yadav ने Amit Shah को लिखा पत्र, अर्धसैनिक बलों के लिए की बड़ी मांग