अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ी राहत देते हुए टैरिफ दर को 27% से घटाकर 26% कर दिया। उन्होंने 57 देशों पर टैरिफ का ऐलान किया था, जिसमें 16 देशों को राहत दी गई। वहीं, चीन पर 34% शुल्क लगाया गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 57 देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया था । ट्रंप ने कुल 57 में से 16 देशों को बडी राहत देते हुए टैरिफ को रेट में बदलाव कर दिया था। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए 27 प्रतिशत के टैरिफ को घटाकर 26 फीसदी कर दिया । इससे पहले बुधवार को वाइट हाउस ने आधिकारिक दस्तावेजों में 27 फीसदी टैरिफ की बात कही थी।
US Tariffs: राष्ट्रपति Trump ने भारत पर लगाया 26% Tariff, PM Modi को बताया अच्छा दोस्त
भारत को राहत
जब डोनाल्ड ट्रप रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करने लगे तो उन्होंने भारत को बड़ी राहत दे दी। वहीं चीन को कोई भी छूट नहीं दी गई। रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत से होने वाले आयात पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा ।
चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर लगाया 34 % शुल्क बीजिंग
चीन ने शुक्रवार को अमेरिका पर पलटवार करते हुए वहां से आयातित सभी उत्पादों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया ।यह अमेरिकी राष्ट्रपांते डानाल्ड ट्रंप के चीनी नियोंत पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने के फैसले के जवाब में किया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ये शुल्क 10 अप्रैल से अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जाएगे।