उत्तर प्रदेश विधानसभा का मंगलवार से शुरू होने वाला सत्र अनुवादक की सुविधा से लैस होने वाली देश की पहली विधानसभा होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके लिए व्यवस्था का प्रस्ताव शासन समिति के समक्ष रखा जाएगा और सदन द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अवधी, ब्रज, भोजपुरी, बुंदेलखंड और अंग्रेजी के अनुवाद अभ्यास की समीक्षा की। आज से शुरू हो रहे सत्र में प्रयागराज भगदड़ और संभल हिंसा पर चर्चा होने की उम्मीद है। सर्वदलीय बैठक से पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें आज से 5 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र के प्रस्तावित कार्यक्रम को भी मंजूरी दी गई।
तय हुआ कि बजट सत्र 18 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे विधानमंडल की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इस दौरान दोनों सदनों के लोग मौजूद रहेंगे। 19 फरवरी से 21 फरवरी तक सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के साथ विधायी कार्य होंगे।
इस बीच सरकार 20 फरवरी को सुबह 11 बजे अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) का बजट पेश करेगी। यूपी का बजट करीब साढ़े सात लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। 24, 25, 27 और 28 फरवरी को सदन में बजट पर चर्चा होगी। इसी तरह 3,4 और 5 मार्च को विधानसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
5 मार्च को सरकार अगले वित्तीय वर्ष का बजट सदन में पास कराएगी। कार्यसमिति की बैठक में सत्र के दौरान दो अध्यादेश (उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं संशोधन) अध्यादेश 2025 तथा संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (संशोधन) अध्यादेश 2025) रखे जाने पर सहमति बनी है।