राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजा रघुवंशी की फरार पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से दबोचा है। सोनम के पकड़े जाने के बाद राजा की मौत में एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने हनीमून पर जाने के लिए टिकट खरीद लिए थे, लेकिन वापसी के लिए टिकट नहीं खरीदे थे और उन्होंने हमें इस बारे में सूचित भी नहीं किया था।
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजा रघुवंशी की फरार पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से दबोचा है। सोनम के पकड़े जाने के बाद राजा की मौत में एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे है। इसी बीच राजा रघुवंशी के परिजनों ने बताया कि सोनम और राजा तो हनीमून पर गए लेकिन दूसरे दिन ही गायब होने की खबर मिली। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने हनीमून पर जाने के लिए टिकट खरीद लिए थे, लेकिन वापसी के लिए टिकट नहीं खरीदे थे और उन्होंने हमें इस बारे में सूचित भी नहीं किया था।
सोनम का था हनीमून पर जाने का प्लान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने अपने हनीमून की प्लानिंग भी खुद ही की थी. पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून ट्रिप के लिए मेघालय चुना था। जांच में पता चला है कि सोनम ने मेघालय जाने की टिकट तो कराई थी, लेकिन वापसी की बुकिंग का कोई टिकट नहीं था। ऐसे में राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस का मानना है कि सोनम पहले से ही राजा की हत्या का प्लान बना रखा था।
मैरिज ब्यूरो के जरिए हुई थी शादी
जांच में यह भी मालूम लगा है कि सोनम और राजा की शादी इंदौर में रघुवंशी सामज के मैरिज ब्यूरो के माध्यम से हुई थी। दोनों की सगाई 10 फरवरी को हुई थी। फिर 11 मई को शादी हुई। शादी के बाद सोनम कुछ ही दिन ससुराल में रही. इसके बाद 15 मई को उसके घर वाले सोनम को मायका ले आए। 20 मई को सोनम और राजा हनीमून के लिए मेघालय निकलें और फिर 3 दिन बाद 23 मई को लापता हो गए। राजा की हत्या ऐसे में 23 मई के बाद हुई होगी। लापता होने के 11 दिन बाद राजा का शव शिलांग में एक वॉटरफॉल के पास मिला. हालांकि, सोनम लापता ही रही। लकिन 9 जून को पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
जाना था मंदिर पहुंच गए मेघालय
राजा के परिजनों ने बताया कि सोनम और राजा पहले असम स्थित कामाख्या मंदिर पूजा करने जाने वाले थे। लेकिन पता नहीं वह मेघालय कैसे पहुंच गए। दोनों ने हनीमून पर जाने के लिए टिकट तो ली थी लेकिन वापसी की कोई टिकट नहीं थी। इसकी जानकारी उन्होंने परिवार को नहीं दी थी। इस घटना में सोनम की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है।
HR सोनम को मैनेजर राज से हुआ था प्यार, पापा की फैक्ट्री में ही चल रही थी लव स्टोरी