ईरानी सुप्रीम लीडर पर खतरा! खामेनेई के बंकर के आस-पास इजराइल के भयंकर हमले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईरानी सुप्रीम लीडर पर खतरा! खामेनेई के बंकर के आस-पास इजराइल के भयंकर हमले

खामेनेई के बंकर के आस-पास इजराइल के भयंकर हमले

यह विस्फोट राजधानी के लवीजान इलाके में हुए, जो कि ईरान के मिसाइल और सैन्य कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र माना जाता है. इस इलाके में कई सैन्य फैक्ट्रियां और भूमिगत बंकर स्थित हैं. रिपोर्टों के अनुसार, यही वह क्षेत्र है जहां ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का हाई-सिक्योरिटी बंकर भी स्थित है.

Israel-Iran War: इजराइल और ईरान के बीच जारी तनाव अब चरम पर है. ईरान की राजधानी तेहरान में बीती रात जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और आसमान में आग के गुबार उठते नजर आए. यह विस्फोट राजधानी के लवीजान इलाके में हुए, जो कि ईरान के मिसाइल और सैन्य कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र माना जाता है. इस इलाके में कई सैन्य फैक्ट्रियां और भूमिगत बंकर स्थित हैं. रिपोर्टों के अनुसार, यही वह क्षेत्र है जहां ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का हाई-सिक्योरिटी बंकर भी स्थित है. घटनाक्रम से जुड़े समय और स्थान को देखते हुए कई एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इजराइल ने सुनियोजित ढंग से यह हमला किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ही समय पहले अयातुल्ला खामेनेई ने देश को संबोधित करते हुए अमेरिका और इजराइल को कड़ी चेतावनी दी थी. हालांकि, यह भाषण लाइव नहीं था बल्कि रिकॉर्डेड बताया जा रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हमला खामेनेई की संभावित लोकेशन को निशाना बनाकर किया गया. इजराइली मीडिया और सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के समय इजराइली फाइटर जेट्स ने तेहरान समेत खोजीर और पारचिन जैसे अन्य संवेदनशील ठिकानों को भी निशाना बनाया. ये दोनों स्थान ईरान के रक्षा ढांचे में अहम भूमिका निभाते हैं.

तेहरान के कई इलाकों में विस्फोट

वहीं ईरानी मीडिया के मुताबिक, स्थानीय नागरिकों द्वारा भेजे गए वीडियो में पूर्वी और पश्चिमी तेहरान के विभिन्न हिस्सों में जबरदस्त धमाके देखे जा सकते हैं. पूर्वी इलाके के नोबोनयाद क्षेत्र के पास एक बड़ा विस्फोट देखा गया, जबकि पर्दीस फेज-8 और चितगड़ के पास शहरक-ए-एस्तेगलाल में भी धमाकों की सूचना है.

यह भी कहा जा रहा है कि शाहरान इलाके में एक फ्यूल डिपो को फिर से निशाना बनाया गया है. इसके अलावा, उत्तरी तेहरान के सियोल स्ट्रीट के पास भी एक और धमाके की खबर मिली है.इन धमाकों की पुष्टि ईरान की सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से अभी तक नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोग डर और भ्रम की स्थिति में हैं.

नेतन्याहू के बयान ने बढ़ाई चिंता

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि यह युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक अयातुल्ला खामेनेई जीवित हैं. इस बयान ने मौजूदा हमले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है. यदि यह हमला वास्तव में खामेनेई को लक्ष्य बनाकर किया गया था, तो आने वाले दिनों में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं.

स्थिति गंभीर, बढ़ सकता है तनाव

तेहरान में हुए इन हमलों के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव गहरा गया है. ईरान की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यह संघर्ष और अधिक उग्र रूप ले सकता है.जनता में भय का माहौल है और लोग सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.

Iran Israel war

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।