What Is Hafiz Gul Bahadur Group : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में आज हुए आतंकी हमले ने फिर पाकिस्तान और वहां पनप रहे आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठनों की तरफ ध्यान खींचा है। बुधवार को बन्नू जिले के जनिकेल इलाके में आत्मघाती हमले के बाद फायरिंग में 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। हमलावरों ने मरने वालों के न केवल गले काटे, बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे अपनी दहशत फैला सके। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सहयोगी समूह हाफिज गुल बहादुर ग्रुप (HGB) ने ली है।
हाफिज गुल बहादुर ग्रुप क्या है?
हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने इस नृशंस हत्या कर वीडियो वायरल किया है। आतंकी नेता हाफिज गुल बहादुर का जन्म 1961 में उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ है। वो पाकिस्तानी तालिबान गुट का नेता है। दिसंबर 2007 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के गठन के बाद वह बैतुल्ला महसूद के तहत आतंकवादी समूह का मुखिया बना दिया गया।
हक्कानी गुट के लिए काम करता है बहादुर
हाफिज गुल बहादुर ने पाकिस्तान के मुल्तान स्थित देवबंदी मदरसे से पढ़ाई की है। वह जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल का सक्रिय सदस्य रह चुका है। अमेरिकी मीडिया का कहना है कि बहादुर उत्तरी वजीरिस्तान में हक्कानी गुट के लिए ग्राउंड लेवल पर काम करता है।
सुर्खियों में रहता है हाफिज गुल बहादुर
हाफिज गुल बहादुर तब सुर्खियों में आया था, जब मार्च 2024 में पाकिस्तानी सेना ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमले में सेना के दो अधिकारियों समेत 7 जवानों की मौत के बाद अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी। पाक ने हमले में हाफिज गुल बहादुर ग्रुप से जुड़े कमांडर समेत सात आतंकवादियों के मरने का दावा किया था। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।