'ये हमारा दबंग स्टाइल नहीं, शराफत है', दंगाइयों के इलाज पर बोले CM Yogi - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ये हमारा दबंग स्टाइल नहीं, शराफत है’, दंगाइयों के इलाज पर बोले CM Yogi

ये हमारा दबंग स्टाइल नहीं, सीएम योगी का सख्त संदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘अगर बटेंगे तो कटेंगे’ कोई विभाजनकारी नारा नहीं है। उन्होंने कहा कि इतिहास वर्तमान का दर्पण होता है और हमें एकजुट रहना चाहिए। यह हमारी दबंगई नहीं, शराफत है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू ने यूपी में हलचल मचा दी है। इंटरव्यू में सीएम ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई विभाजनकारी नारा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ लोगों को जोड़ रहे हैं और यह बताना हमारी जिम्मेदारी है। पहले हम जातियों में बंटे थे, इसलिए हमारा देश गुलाम हुआ। आज अगर कोई दंगा करने की सोचता है तो उसका भी इलाज हमारे पास है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘अगर बटेंगे तो कटेंगे’ कोई विभाजनकारी नारा नहीं है। यह देश इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि यह जातियों में बंटा था। अगर इन्हें जोड़ने की बात है तो बांटो मत, अच्छाई के बारे में सोचो, विकास के बारे में सोचो, विरासत के बारे में सोचो।

Uttar Pradesh के CM योगी आदित्यनाथ ने Congress पर बोला हमला, उठाए कई सवाल

यह हमारी शराफत है- योगी

उन्होंने कहा कि मैंने यूपी से ही यह नारा कहा था कि ‘अगर बांटेंगे तो कटोगे, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहोगे’। यहीं से यह कहा गया, जिसके बाद बात आगे बढ़ी। सीएम योगी ने पूछा, क्या इतिहास में करोड़ों हिंदू नहीं मारे गए? क्या कश्मीर में लाखों हिंदू नहीं मारे गए? हम क्यों भूल जाते हैं? इतिहास वर्तमान का दर्पण होता है और भविष्य की कार्ययोजना बनाने का माध्यम भी होता है। इसीलिए ये बातें खोदी जाती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मौजूदा पीढ़ी ये भूल गई है तो उन्हें बताने का ये माध्यम है। हमें ये बताना होगा, ये हमारी जिम्मेदारी भी है। इससे कैसे दंगे होंगे। अगर दंगे होंगे तो दंगाइयों के लिए इलाज भी है। जो लोग दंगों से डरते हैं, जो दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते हैं, हम उन्हें घुटनों के बल चलने पर मजबूर करते हैं और उन्हें सही भी करते हैं। ये हमारी दबंगई नहीं है, बल्कि ये शराफत है।

महाकुंभ पर भी बोले सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी ने महाकुंभ की सफलता को लेकर कहा कि प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए, क्या किसी एक श्रद्धालु को कहते सुना कि उसके साथ लूट हुई, छेड़छाड़ हुई। क्या किसी व्यापारी से सुना कि पैसे मांगे गए, फोर्स सीमित संख्या में थी। आज ऐसी घटना सामान्य रूप से नहीं हो सकती। आज प्रदेश की बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। यही लाठी न सिर्फ इन बेटियों की रक्षा करती है बल्कि दंगाइयों को उनकी जगह पर खड़ा भी करती है।

‘कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं वरना..’ Mathura विवाद पर CM Yogi ने दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।