देहरादून में दो गाड़ियों की टक्कर के बाद मचा बवाल, व्यक्ति पर कार चढ़ाने की गई कोशिश-VIDEO - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देहरादून में दो गाड़ियों की टक्कर के बाद मचा बवाल, व्यक्ति पर कार चढ़ाने की गई कोशिश-VIDEO

देहरादून में सड़क पर भिड़ंत, कार चढ़ाने की कोशिश का वीडियो वायरल

देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में दो गाड़ियों की टक्कर के बाद हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति ने कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और नौ लोगों को गिरफ्तार किया। वायरल वीडियो में इस घटना की पूरी तस्वीर देखी जा सकती है।

Viral Video: देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है. सूर्यधार रोड, भोगपुर इलाके में दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो और वरना कार की आमने-सामने टक्कर हो गई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी, जो जल्द ही हिंसक रूप ले बैठी. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर पत्थरों से हमला कर दिया. जिसके जवाब में, आरोप है कि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने जानबूझकर कार चढ़ाने का प्रयास किया.

वायरल वीडियो में कैद हुई पूरी घटना

इस हिंसक घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कारें सड़क किनारे खड़ी हैं और उनके आसपास लगभग दस लोग आपस में भिड़े हुए हैं. झगड़े के दौरान कुछ लोग बड़े पत्थर उठाकर एक-दूसरे पर फेंकते नजर आ रहे हैं. तभी एक युवक कार में बैठता है और पत्थर मारने वाले पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करता है, फिर कार पीछे लेकर मौके से फरार हो जाता है.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संभाली स्थिति

सूचना मिलने पर थाना रानीपोखरी से पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों गाड़ियों, स्कॉर्पियो और वरना को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया. मामले में दोनों पक्षों के कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अंकिता भंडारी हत्याकांड: कोटद्वार कोर्ट का बड़ा फैसला, तीनों आरोपी दोषी करार

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में निम्नलिखित लोगों को गिरफ्तार किया गया है:

1-शिवम, पुत्र परमानंद शर्मा, निवासी गली नं. 33, सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून

2-ऋषि चौधरी, पुत्र जितेंद्र चौधरी, उपरोक्त

3-जस्सी सिंह, पुत्र तरसेम सिंह, निवासी चांदमारी, थाना डोईवाला, देहरादून

4-आदर्श कुमार, पुत्र अनिल कुमार, निवासी चांदमारी, थाना डोईवाला, देहरादून

5-सूर्यांश, पुत्र जितेंद्र सिंह, निवासी कुड़का वाला, थाना डोईवाला, देहरादून

6-आदित्य पेटवाल, पुत्र इंद्रमणि पेटवाल, निवासी आशुतोष नगर, ऋषिकेश, देहरादून

7-अंगद गौड़, पुत्र सेशनाथ गौड़, निवासी तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी

8-सोनू, पुत्र तेजेंदर सिंह, निवासी 14 बिगा, ऋषिकेश, देहरादून

9-ऋषि वर्मा, पुत्र अशोक, निवासी तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी.

पुलिस कर रही है आगे की जांच

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. साथ ही, वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में संकलित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।