कोर्ट ने न्यायपालिका के प्रति भरोसा बढ़ाया, कर्नल कुरैशी मामले में बोले अवधेश प्रसाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोर्ट ने न्यायपालिका के प्रति भरोसा बढ़ाया, कर्नल कुरैशी मामले में बोले अवधेश प्रसाद

कर्नल कुरैशी पर टिप्पणी मामले में मंत्री पर कानूनी शिकंजा

मंत्री कुंवर विजय शाह पर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगा है, जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह पर सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर जिले के मानपुर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी के अनुसार विजय शाह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 152, 196 (1)(बी), और 197 (1)(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये धाराएं लोक सेवकों की जिम्मेदारी और आचरण से जुड़ी हैं और इन धाराओं में दोषी पाए जाने पर सजा का प्रावधान है. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

क्या बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद?

इस बीच अब इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के फैसले ने देशभर में न्यायपालिका के प्रति भरोसा बढ़ाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मंत्री विजय शाह को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाए. साथ ही उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी अध्यक्ष से भी इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की.

‘मानसिकता भी होनी चाहिए साफ’

वहीं सपा सांसद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी वह कहना चाहते हैं कि केवल चीजों में नहीं, सोच में भी मिलावट नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मानसिकता भी शुद्ध होनी चाहिए.

कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी कर बुरा फंसे विजय शाह, BNS की कई धाराओं में हुई FIR

‘माफी मांगते नजर आए विजय शाह’

दूसरी ओर, बढ़ते विवाद के बीच भाजपा नेता और मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर महिला सैन्य अधिकारी के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और कहा कि वह ‘बहन सोफिया’ और सेना का सम्मान करते हैं. हाईकोर्ट द्वारा उन्हें फटकार लगाने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद उन्होंने माफी मांगी है.

कोर्ट के आदेश के बाद विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग तेज हो गई. विवाद बढ़ने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए शाह ने कहा, “मेरे हालिया बयान से समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसके लिए मैं न सिर्फ शर्मिंदा हूं, मर्माहत हूं, बल्कि माफी भी मांगता हूं.” साथ ही, मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को “देश की बहन” बताया और कहा कि उन्होंने जाति और समाज से ऊपर उठकर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाते हुए काम किया है.

सुप्रीम कोर्ट से भी झटका

इस बीच कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाना बनाकर दिए गए बयान मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है. दरअसल, आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विजय शाह ने आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. याचिका में विजय शाह ने एफआईआर पर रोक लगाने की मांग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।