आतंक के आका पाकिस्तान पर आतंकियों ने फिर बरसाए बम, 1 सैनिक समेत 2 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आतंक के आका पाकिस्तान पर आतंकियों ने फिर बरसाए बम, 1 सैनिक समेत 2 की मौत

पाकिस्तान में आतंकी हमले से सुरक्षा पर सवाल

पाकिस्तान में आतंकियों के हमले से खैबर पख्तूनख्वा में एक सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई। दक्षिण वजीरिस्तान और खैबर जिले में हुई इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन लोगों में डर और चिंता का माहौल व्याप्त है।

Pakistan News: आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान एक बार फिर संदिग्ध आतंकी की भेंट चढ़ गया है. दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी इलाके खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग संदिग्ध आतंकी घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन हमलों में एक सैनिक और एक आम नागरिक की जान चली गई, जबकि कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहली घटना दक्षिण वजीरिस्तान के शाकाई इलाके में हुई. यहां बम निष्क्रिय करने वाली टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी एक धमाका हुआ. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह धमाका पहले से लगाई गई विस्फोटक सामग्री से हुआ. इस घटना में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए, वहीं एक आम नागरिक भी इसकी चपेट में आ गया.

घायल नागरिक की इलाज के दौरान मौत

धमाके के समय एक नागरिक मोटरसाइकिल से जांच चौकी के पास से गुजर रहा था. वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे वाना के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है. इस घटना के बाद इलाके में डर और बेचैनी का माहौल बन गया है.

खैबर जिले में सुरक्षाबलों पर हमला

दूसरी घटना खैबर जिले के बार कंबर क्षेत्र में हुई. यहां सुरक्षाबलों का एक काफिला गुजर रहा था, तभी आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक एक सैन्य वाहन का चालक था.

बांग्लादेश में तख्तापलट के संकेत, यूनुस ने बुलाई आपात बैठक

इलाके में तलाशी अभियान शुरू

इन दोनों घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने शाकाई और बार कंबर इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अधिकारियों को शक है कि इन हमलों के पीछे अफगान सीमा से सक्रिय हुए आतंकी संगठनों का हाथ हो सकता है.

आम लोगों में बढ़ा डर और चिंता

लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाओं ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना दिया है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा दिया है, लेकिन लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. इन घटनाओं ने पाकिस्तान की आतंकवाद से निपटने की रणनीति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।