TATA ALTROZ का नया फेसलिफ्ट लॉन्च, Hatchback सेगमेंट में मचाएगा धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TATA ALTROZ का नया फेसलिफ्ट लॉन्च, Hatchback सेगमेंट में मचाएगा धूम

ALTROZ फेसलिफ्ट में प्रीमियम फीचर्स और वेरिएंट की भरमार

TATA ने भारतीय बाजार में अपनी प्रसिद्ध हैचबैक ALTROZ का नया फेसलिफ्ट लॉन्च किया है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अकम्प्लिश्ड वेरिएंट शामिल हैं। नई ALTROZ में प्रीमियम इंटीरियर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होकर 11.29 लाख रुपये तक जाती है।

TATA ने भारतीय बाजार में 5 स्टार रेटिंग के साथ कई दमदार गाड़ियां उतार रखी है। इन्हीं शानदार गाड़ी में TATA की हैचबैक कार TATA ALTROZ का नया फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। इन नए TATA ALTROZ में Smart, Pure, Creative और Accomplished वेरिएंट को शामिल किया है। बता दें कि नई TATA ALTROZ में कई नए फीचर, प्रीमियम इंटिरियर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। हैचबैक सेगमेंट में धूम मचाने के लिए ALTROZ की एक्स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होती है और अधिकतम कीमत 11.29 लाख रुपये तक जाती है।

TATA ALTROZ के फीचर

TATA ALTROZ में कई शानदार फीचर दिए गए है। Dual-Tone केबिन, डिजिटल कॉकपिट, 10.25 इंच का इनफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, फास्ट चार्जिंग और एक्सटीरियर में LED लाइट, 345 लीटर का बूट स्पेस, नये Alloy Wheels, कनेक्टिंग रियर LED और 5 शानदार कलर के विकल्प दिए गए है।

2026 तक नई ऊंचाइयों को छू सकता है भारत का ऑटो पार्ट्स सेक्टर, रिपोर्ट में 9% ग्रोथ का पूर्वानुमान

TATA ALTROZ का इंजन

TATA ALTROZ पेट्रोल, डीजल और CNG तीनों विकल्पों में उपलब्ध है। बता दें कि

1.2 लीटर का NA पेट्रोल इंजन 86 bhpकी पावर और 115 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

1.5 लीटर का डीजल इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

CNG वेरिएंट भी पेट्रोल इंजन पर आधारित है।

TATA ALTROZ वेरिएंट की कीमत

TATA ALTROZ की एक्स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होती है। इस हैटबैक में 4 मुख्य वेरिएंट दिए गए है।

TATA ALTROZ के Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होती है।

TATA ALTROZ के Pure वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

TATA ALTROZ के Creative वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

TATA ALTROZ के Accomplished वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।