रतलाम में बोले PM मोदी- मुश्किल सवालों का कांग्रेस के पास एक ही जवाब ‘हुआ तो हुआ’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रतलाम में बोले PM मोदी- मुश्किल सवालों का कांग्रेस के पास एक ही जवाब ‘हुआ तो हुआ’

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन मध्यप्रदेश में अपने दौरे के दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा

रतलाम : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन मध्यप्रदेश में अपने दौरे के दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के हालिया बयान‘हुआ तो हुआ’को लेकर पार्टी पर हमले बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास हर मुश्किल सवाल का बस ये ही जवाब है। श्री मोदी रतलाम संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जी एस डामोर के समर्थन में यहां आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने रतलाम निवासी शहीद लेफ्टिनेंट धर्मेंद, सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दिनों आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग को बुझाने के दौरान अपनी जान गंवा दी। इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ यहां के सपूत ने देश के लिए अपनी जान गंवा दी और दूसरी तरफ कांग्रेस का नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का इस्तेमाल करते हैं और सवाल उठने पर निर्लज्जता से कहते हैं कि हुआ तो हुआ। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बोफोर्स, पनडुब्बी, हेलीकॉप्टर, भोपाल गैस त्रासदी, कॉमनवेल्थ, 2जी और कोयला घोटाले पर भी सिर्फ यही जवाब है कि‘हुआ तो हुआ‘।

मायावती का मोदी पर निजी हमला, कहा-राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी को छोड़ा

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की इस विचारधारा के जवाब में अब देश कह रहा है कि‘अब बहुत हुआ‘। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भाईभतीजवाद, वंशवाद, जातिवाद, गरीबों के साथ भद्दा मजाक और आतंकवाद अब बहुत हुआ। कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने से भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि नामदार के भाषण की शुरुआत असंसदीय शब्दों से होती है। उन्होंने सवाल किया कि देश‘गालीभक्ति’से चलेगा या‘राष्ट्रभक्ति’से।

इतना ही नहीं उन्होनें भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के मतदान नहीं करने पर जमकर हमला करते हुए कहा कि दिग्विजय को अपने नागरिक होने के कर्त्तव्य की चिंता नहीं होकर बस अपनी सीट बचाने की चिंता थी और इसलिए वे मतदान करने अपने गृहक्षेत्र नहीं गए। आगे उन्होंने कहा कि देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी वोट के लिए कतार में खड़ हो रहे हैं, लेकिन भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय को लोकतंत्र और अपने नागरिक कर्त्तव्य की जिम्मेदारी की कोई चिंता नहीं है। उन्हें कल मतदान के दौरान बस अपनी सीट बचाने की चिंता थी। प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया कि पूर्व मुख्यमंत्री को नर्मदा परिक्रमा भी नहीं बचा पाई। उन्हें अब बस भोपाल वालों से आस थी, इसलिए उन्होंने स्वयं का वोट डालने जाने की जरुरत भी नहीं समझी।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हो सकता है श्री सिंह को अपना प्रत्याशी पसंद नहीं हो, लेकिन उसके पक्ष में मतदान नहीं करके श्री सिंह अपने‘घर का झगड़’सामने ले आए हैं। उन्होंने श्री सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि वे अंदर जाकर ईवीएम का बटन नहीं दबाते, लेकिन कम से कम मतदान करने तो जाते। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि श्री सिंह तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते, तो फिर अपने क्षेत्र के लोगों से क्यों डर गए। श्री सिंह का गृहक्षेत्र राघौगढ़ गुना जिले का एक भाग है। राघौगढ़ विधानसभा राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।