सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद (Bashar-al-Assad) मॉस्को में होने की खबर हैं। बताया जा रहा है कि असद के साथ उनका परिवार भी है।
सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार के साथ पहुंचे मॉस्को
बता दे कि रूस की समाचार एजेंसियों की खबरों के अनुसार सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार के साथ मॉस्को पहुंच गये हैं और उन्हें शरण दी गई है।
समाचार एजेंसियों ‘तास’ और ‘आरआईए’ ने राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ के अज्ञात सूत्र के हवाले से यह खबर दी है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ तत्काल इन खबरों की पुष्टि नहीं कर पाया है, हालांकि प्रतिक्रिया के लिए क्रेमलिन से संपर्क किया गया है।
असद कथित तौर पर रविवार तड़के सीरिया से हुए थे रवाना
‘आरआईए’ की खबर में क्रेमलिन के अज्ञात सूत्र का हवाला देते हुए यह भी बताया है कि सीरियाई विद्रोहियों की ओर से रूस को सीरिया में रूसी सैन्य ठिकानों और राजनयिक कार्यालयों की सुरक्षा की गारंटी मिली है। हालांकि खबर में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।
असद कथित तौर पर रविवार तड़के सीरिया से रवाना हुए थे। सीरिया की राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के साथ ही असद परिवार के 50 वर्ष के शासन का अंत हो गया है।