अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष यात्रा का समापन

शनिवार की सुबह SpaceX ने अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। यह मिशन सुनीता विलियम्स जोकि नासा की अंतरिक्ष यात्रिका है उनको वापिस लाने के लिए शुरू किया गया है। क्रू-10 में कुल मिलाकर 4 एस्ट्रोनॉट्स होंगे जोह क्रू-9 में शामिल एस्ट्रोनॉट्स को वापिस लाने में मददत करेंगे जिसमे सुनीता विलियम्स और बूच विल्मोर भी शामिल है। यह मिशन हफ्ते के शुरू में ही लांच होना था लेकिन कुछ तकीनीकी समस्याओं और लांच एरिया में तेज़ हवा के चलते मिशन लांच में रुकावट आई। SpaceX फाल्कन 9 रॉकेट जो क्रू ड्रैगन कैप्सूल को लोए जाने वाला था, उसने शनिवार 15 मार्च को करीब 4:33 बजे IST पर उड़न ली।

Sunita Williams अंतरिक्ष में कैसे कर रही है गुजारा, कैसे होता है पानी और खाने का जुगाड़ | Space |250225 musk tesla ch 1221 e2aa6b

यह मिशन NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम में ही शामिल है और यह ISS में चार नए अंतयात्रियों को लेकर आएगा। इसमें NASA के निकोल एयर्स और ऐनी मैकक्लेन, JAXA के ताकुया ओनिशी और Roscosmos के किरिल पेसकोव के नाम शामिल हैं। यह उम्मीद है की क्रू-9 की टीम, 19 मार्च से पहले ISS से निकलेगी। सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर के साथ, 2024 के जून में उड़ाए गए बोइंग स्टरलाइनर अंतरिक्ष यान में समस्याओं की वजह से ISS में लम्बे वक्त तक ररुकी हुई है।

ट्रंप का कहना

जैसे ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी गद्दी संभाली वैसे ही उन्होंने Elon Musk को दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने का काम सौप दिया। उन्होंने बोलै कि, ” दोनों एस्ट्रोनॉट्स को जल्द से जल्द वापस लाया जाए। ”

5046

सुनीता विलियम्स पिच्लोए साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गयी थी। जिससे उन्हें एक हफ्ते बाद वापिस आना था। लेकिन बोइंग स्टरलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वह अभी तक वही पर फसी हुई है। दोनों एस्ट्रोनॉट्स बोइंग और नासा के जायंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर स्पेस गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।