'बंद करो नफरत की राजनीति', हुसैन दलवाई का भाजपा और संजय निरुपम पर हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बंद करो नफरत की राजनीति’, हुसैन दलवाई का भाजपा और संजय निरुपम पर हमला

भाजपा और संघ परिवार पर दलवाई का निशाना

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवाई ने हाल ही में बीजेपी विधायक राजा सिंह द्वारा औरंगजेब की मजार पर बुलडोजर चलाने की मांग और संजय निरुपम के हाउसिंग जिहाद बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसी बातें गलत और भ्रामक हैं।

हुसैन दलवाई ने संजय निरुपम के बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि पहले आप मुसलमानों का समर्थन करते थे, लेकिन अब आप इस तरह की बयानबाजी क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि जब एसआरए (स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट) होता है तो वह स्थान उन लोगों को मिलेगा, जो वहां रह रहे हैं और इसमें मुख्य रूप से मुसलमान और दलित होते हैं, तो इस पर सवाल उठाना गलत है।

दलवाई ने निरुपम से पूछा कि आप जिस इलाके की बात कर रहे हैं, वहां सांतक बिल्डर जैसे बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनमें मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं। इस पर आपने कभी सवाल क्यों नहीं उठाया? उन्होंने यह भी बताया कि कई मुस्लिम परिवारों को मकान देने में भेदभाव किया जाता है, और उन्होंने खुद अनुभव किया है कि कई स्थानों पर मुस्लिमों को घर नहीं दिए जाते।

दलवाई ने संजय निरुपम को सलाह दी कि वह ऐसे भड़काऊ बयानों से दूर रहें। उन्होंने कहा, आप आरएसएस की बातें क्यों कर रहे हैं? आप तो आरएसएस से नहीं थे, फिर अब आप उनके सिद्धांतों की बात क्यों कर रहे हैं? दलवाई ने निरुपम से कहा कि वह मोदी और संघ परिवार के नक्शे कदम पर न चलें, क्योंकि यह समाज में और अधिक नफरत और असहमति पैदा करेगा। मुसलमानों के खिलाफ जो माहौल बना हुआ है, उसे तुरंत खत्म किया जाना चाहिए। हमारी उम्मीद है कि आप ऐसे विवादों में न पड़ें, क्योंकि इससे समाज में और असंतोष पैदा होगा। मुसलमानों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, और हमें समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक देने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

इसके अलावा, उन्होंने औरंगजेब की मजार पर बुलडोजर चलाने की मांग को भी नकारते हुए कहा कि यह सारा माहौल सिर्फ नफरत फैलाने के लिए है। हमें इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार द्वारा बार-बार किए जा रहे धार्मिक और साम्प्रदायिक बयानों से समाज में विभाजन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।