उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, पांच गंभीर रूप से घायल हैं। उत्तराखंड के खटीमा से पीलीभीत शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आए दुल्हन पक्ष के 11 लोग लौटते वक्त हादसे के शिकार हुए। पीलीभीत-टनकपुर हाईवे के न्यूरिया कस्बे के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उसके बाद खाई में गिर गई। इससे 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, 5 लोगों को जिला अस्पताल से बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
उत्तराखंड की युवती की यूपी में हुई है शादी
उत्तराखंड के खटीमा जिले की युवती की शादी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के चंदोई कस्बे में हुई है। गुरुवार को रिसेप्शन पार्टी थी। इसमें शामिल होने के लिए दुल्हन पक्ष के 11 लोग कार में सवार होकर आए थे। देर रात पार्टी के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कर लुढ़कती हुई खाई में जा गिरी।
कार में फंस गए थे घायल लोग
खाई में कार गिरने के बाद उसमें सवार लोग फंस गए थे। कार और पेड़ की टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे। उन्होंने न्यूरिया पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया
पुलिस ने देर रात हुए सड़क हादसे की घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।