Neja Mela पर सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान, DM का निर्णय अभी बाकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Neja Mela पर सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान, DM का निर्णय अभी बाकी

Neja Mela की इजाजत पर सपा विधायक ने सरकार को घेरा

संभल में नेजा मेला की परमिशन नहीं मिलने पर समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन को खारिज करने का क्षेत्राधिकार डीएम का होता है और उन्होंने अभी खारिज नहीं किया है।

नेजा मेला की परमिशन नहीं मिलने पर सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा, “एडिशनल एसपी नहीं, बल्कि डीएम इसकी इजाजत देते हैं। यह लोग तो मुख्यमंत्री के सामने सिर्फ अपने नंबर बढ़ा रहे हैं। डीएस, एसपी इस मुद्दे पर जनता से बात करते, फिर इसका निर्णय लेना चाहिए। इस तरह के आयोजन को कराने की इजाजत डीएम देता है, ना कि एडिशनल एसपी। अभी तक डीएम ने इस आयोजन को खारिज नहीं किया है और ना ही इसकी आज्ञा दी है।

Sambhal में Neja fair पर सख्ती, नाम बदलने पर भी नहीं मिलेगी परमिशन

मुगल शासक औरंगजेब को लेकर हो रहे विवाद पर सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा, “यह 300 से 400 साल पुरानी बात है। आज औरंगजेब का जिक्र करने का क्या मतलब है? देश की समस्याओं का समाधान करना चाहिए, ना कि गड़े मुर्दे उखाड़ना चाहिए। पहले जिन्होंने जो किया, उन्हें ऊपर जाकर उसकी सजा मिल रही होगी। हमें आज के दिन को देखना चाहिए। देश में क्या हो रहा है, हमारे बच्चे किधर जा रहे हैं, उनकी पढ़ाई और नौकरी के लिए क्या इंतजाम किया जा रहा है? तमाम लड़के बेरोजगार फिर रहे हैं, हमारे किसान परेशान है। हमारे बच्चों का भविष्य नहीं बिगाड़ना चाहिए।”

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को लेकर सपा विधायक ने कहा, “बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर लिखी गई है। अगर उन्होंने कुछ नहीं किया होता तो उनके नाम पर एफआईआर क्यों होती?”

वक्फ संशोधन बिल पर सपा विधायक महमूद ने कहा, “दिल्ली में इस संबंध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जमीयत उलेमा की तरफ से धरना हुआ था और उन्होंने अपनी डिमांड रखी हैं। हम उनका समर्थन करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।