लखनऊ में आयोजित लंतरानी हास्य उत्सव के दौरान सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को नीला ड्रम गिफ्ट किया, जिससे मंच पर मौजूद सभी नेता और कवि अचंभित रह गए। इसे मेरठ हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां नीले ड्रम का इस्तेमाल अपराध में हुआ था।
उत्तर प्रदेश में मेरठ हत्याकांड के बाद दहशत का माहौल है। आरोपी मुस्कान और साहिल ने अपराध का अंजाम देने के लिए जिस नीले ड्रम का इस्तेमाल किया था, अब उस से पुरुषों को डर लगने लगा है। लेकिन अब इस नीले ड्रम ने राजनीति में भी एंट्री कर ली है। लखनऊ में आयोजित लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम के दौरान मंच पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी कवियों और नेताओं को चौंका दिया है। दरअसल, भरे मंच पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को प्रतीकात्मक रूप से नीला ड्रम गिफ्ट किया। इसे देख मंच पर मौजूद सभी बड़े नेता और कवि अचंभित रह गए।
मंच पर बना मजाक का माहौल
लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम के दौरान इस उपहार को लेकर हंसी मजाक का माहौल बना, लेकिन राजनीतिक दृष्टि से इसके कुछ और ही मतलब निकाले जा रहे हैं। फिलहाल सपा के दीपक रंजन इसे केवल हास्य – व्यंग्य के संदर्भ में दिया गिफ्ट बताया है।
ब्रजेश पाठक ने एक्स पर किया पोस्ट
इस कार्यक्रम के बारे में ब्रजेश पाठक ने ‘X’ पर लिखा कि ‘लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में पत्नी के साथ शामिल हुआ और प्रसिद्ध कवियों की हृदयस्पर्शी हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, प्रसिद्ध हास्य कवि और लंतरानी के संस्थापक सर्वेश अस्थाना, कवि अरुण जैमिनी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आज लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में सपत्नीक सम्मिलित होकर प्रसिद्ध कवियों की हृदय को प्रफुल्लित करने वाली हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए। इस अवसर पर मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, मा० महापौर श्रीमती… pic.twitter.com/Bp5XNGhA9J
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) April 1, 2025
नीले ड्रम में पति को दफनाया
गौरतलब है कि मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में नीले ड्रम का इस्तेमाल किया गया। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर नीले कलर के प्लास्टिक के ड्रम में ही सौरभ को दफना दिया था। हत्या के आरोपियों ने शव के टुकड़े किये फिर उन टुकड़ो को ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था। इस हत्याकांड के बाद नीले ड्रम की एक अलग छवि बन गई है। सपा के प्रवक्ता दीपक रंजन के तोहफे को भी इस कांड से जोड़कर देखा जा रहा है।
राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब.., प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर खुलकर बोले CM Yogi