South Korea में इस साल 799 छात्र और 31 शिक्षक डीपफेक वीडियो के हुए शिकार
Girl in a jacket

South Korea में इस साल 799 छात्र और 31 शिक्षक डीपफेक वीडियो के हुए शिकार

South Korea

South Korea : दक्षिण कोरिया में इस वर्ष प्राइमरी से लेकर हाई स्कूल तक के कुल 799 छात्र, 31 शिक्षक, डीपफेक वीडियो के शिकार हुए। देश में हुए एक सर्वे में यह खुलासा हुआ।

South Korea में हजारों लोग डीपफेक वीडियो के हुए शिकार

योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय ने अपने हालिया सर्वे के आंकड़ों का खुलासा करते हुए बताया कि 1 जनवरी से 27 अक्टूबर के बीच 833 लोग डीपफेक वीडियो के शिकार हुए, इनमें तीन स्कूल कर्मचारी भी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान, स्कूलों में 504 डेमेज रिपोर्ट्स दर्ज की गईं, जिनमें 279 हाई स्कूलों से और 209 मिडिल स्कूलों से थीं।सर्वे से पता चला कि कुल मामलों में से 417 को जांच के लिए प्राधिकारियों को भेजा गया, इनमें 223 हाई स्कूलों से संबंधित थे। वहीं 218 को डिलीशन के लिए भेजा गया।

South Korea में महिलाओं के चेहरे की छवियों के साथ छेड़छाड़ करके किए जाने वाले डीपफेक यौन अपराधों में बढ़ोतरी देखी गई है। इससे समाज में चिंता बढ़ गई है।वहीं दक्षिण कोरिया के मीडिया नियामक ने सोमवार को कहा कि टेलीग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म से डीपफेक पोर्नोग्राफी और अन्य अवैध सामग्री को तुरंत हटाने का आश्वासन दिया है।कोरिया संचार मानक आयोग (केसीएससी) ने कहा कि उसने शुक्रवार को टेलीग्राम के साथ आमने-सामने कार्य-स्तरीय बैठक की, जिसमें हाल के महीनों में टेलीग्राम पर कोरियाई महिलाओं की छेड़छाड़ की गई छवियों से जुड़ी डीपफेक कंटेट पर चिंता जताई गई।

South Korea : योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम ने कोरिया में इस मुद्दे की गंभीरता को स्वीकार किया और ऐसी अवैध सामग्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कसम खाई।इससे पहले दक्षिण कोरिया और वियतनाम ने डिजिटल यौन हिंसा और ऑनलाइन जुए जैसे अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। दक्षिण कोरियाई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।