स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको पर हुआ जानलेवा हमला, लंबी सर्जरी के बाद खतरे से बाहर Slovakia's PM Robert Fico Fatally Attacked, Out Of Danger After Long Surgery
Girl in a jacket

स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको पर हुआ जानलेवा हमला, लंबी सर्जरी के बाद खतरे से बाहर

जानलेवा हमले में बुधवार को गंभीर रूप से घायल स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की कई घंटे चली सर्जरी के बाद उन्हें अब होश आ गया है। BBC ने स्लोवाकिया के पर्यावरण मंत्री तोमास ताराबा के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री अब खतरे से बाहर हैं। तोमास ताराबा ने कहा, मैं बिल्कुल स्तब्ध रह गया, सौभाग्य से, जहां तक मुझे जानकारी है, ऑपरेशन सफल रहा और मुझे लगता है कि उनकी जान बच जाएगी। फिलहाल उनकी जान को खतरा नहीं है। तोमास ताराबा ने बताया कि उन्हें एक गोली पेट में लगी थी और दूसरी एक जोड़ पर।

  • स्लोवाकिया के PM फिको जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे
  • कई घंटे चली सर्जरी के बाद उन्हें अब होश आ गया है
  • प्रधानमंत्री अब पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं
  • उन्हें एक गोली पेट में लगी थी और दूसरी एक जोड़ पर

हैंडलोवा शहर में मारी गई गोली

accident

फिको को बुधवार दोपहर राजधानी से 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में उस समय गोली मार दी गई थी जब वह एक सरकार बैठक के बाद अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। उन्हें 71 साल के एक बुजुर्ग ने गोली मारी थी।
गृह मंत्री मातुस सुताज एस्तोक ने हमले को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्हें हेलीकॉप्टर से बंसका बिस्ट्रिका स्थित रूजवेल्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था क्योंकि राजधानी तक पहुंचने में काफी समय नष्ट हो जाता।

हमलावर की पहचान हुई

hmla

स्थानीय मीडिया ने बाद में हमलावर की पहचान जुराज सिंतुला के रूप में की है जो एक कवि और स्लोवाक राइटर्स एसोसिएशन के संस्थापक हैं। वह विपक्षी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी के समर्थक हैं। उसने अपने लाइसेंसी बंदूक से प्रधानमंत्री पर गोली चलाई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।