Meta के साथ स्किल इंडिया की साझेदारी, WhatsApp पर रोजगार की मिलेगी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Meta के साथ स्किल इंडिया की साझेदारी, WhatsApp पर रोजगार की मिलेगी जानकारी

मेटा और भारत सरकार की साझेदारी से डिजिटल खाई होगी कम

भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय ने मेटा के साथ मिलकर व्हाट्सऐप पर ‘स्किल इंडिया असिस्टेंट’ लॉन्च किया है, जिससे लोग रोजगार, प्रशिक्षण और शिक्षण केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल डिजिटल खाई को भरने और भारतीयों को कौशल विकास के अवसरों से जोड़ने के लिए तैयार की गई है।

रोजगार, रोजगारपरक प्रशिक्षण, शिक्षण केंद्रों की जानकारी या प्रशिक्षण के लिए आवश्यक योग्यता जैसी जानकारियां अब लोगों को लाइव व्हाट्सऐप पर हासिल हो सकेंगी। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने मेटा के साथ सहयोग से यह एक नई पहल की है। एमएसडीई ने अपने एआई-पावर्ड डिजिटल स्किलिंग टूल ‘स्किल इंडिया असिस्टेंट’ (एसआईए) के लॉन्च की घोषणा की है। यह दुनिया में इतने बड़े पैमाने पर अपनी तरह की पहली पहल है। इसमें ओपन-सोर्स एआई मॉडल को व्हाट्सऐप पर राष्ट्रव्यापी पब्लिक स्किलिंग मिशन में शामिल किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में लाखों भारतीय इसका एक्सेस पा सकेंगे। व्हाट्सऐप नंबर 8448684032 पर एक्सेसिबल तथा स्किल इंडिया डिजिटल हब पर उपलब्ध एसआईए के जरिए लोग स्किलिंग कोर्सेज, नजदीकी प्रशिक्षण केंद्रों तथा अपनी जरूरत के अनुसार नौकरियों के अवसरों के बारे में जानकारी पा सकेंगे।

भारत में Apple का उत्पादन बढ़ाने की योजना, चीन को चुनौती

केंद्र के मुताबिक, मेटा और एनएसडीसी के बीच साझेदारी में सर्वम एआई द्वारा क्रियान्वित इस पहल का उद्देश्य डिजिटल खाई को भरना है। यह सुविधा भारतीयों को कौशल विकास के अवसरों के साथ जोड़ने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगी। लॉन्च के मौके पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, ‘‘स्किल इंडिया असिस्टेंट हमारे नागरिकों के लिए लर्निंग और नौकरियों में सहयोग पाने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। व्हाट्सऐप जैसे यूजर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म पर एआई की क्षमता का उपयोग कर हम लाखों भारतीयों के लिए कौशल मार्गदर्शन को बेहद आसान बना देंगे। इससे दूर-दराज के इलाकों में मौजूद लोग भी अपनी जरूरत के अनुसार पर्सनलाइज्ड मार्गदर्शन पा सकेंगे। यह न सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि अवसरों एवं लर्निंग को हर व्यक्ति की पहुंच में लाने का शक्तिशाली प्रयास भी है।’’

मेटा इंडिया उपाध्यक्ष और लोक नीति प्रमुख शिवनाथ ठुकराल ने कहा, ‘‘इस लॉन्च के साथ हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एआई समाज के लिए और अधिक फायदेमंद साबित हो। स्किल इंडिया असिस्टेंट (एसआईए) दर्शाता है कि ओपन-सोर्स टेक्नोलॉजी का सदुपयोग कर लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। हमें खुशी है कि हमें समावेशी, सशक्त एवं डिजिटली कनेक्टेड अर्थव्यवस्था के भारत के दृष्टिकोण को समर्थन प्रदान करने का अवसर मिला है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।