'चुपचाप जमीन पर बैठो और एग्जाम दो' पीरियड्स में दलित लड़की के साथ बेरहमी, Video Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘चुपचाप जमीन पर बैठो और एग्जाम दो’ पीरियड्स में दलित लड़की के साथ बेरहमी, Video Viral

पीरियड्स में दलित छात्रा के साथ क्रूरता, जमीन पर बैठने को मजबूर किया गया

कोयंबटूर के एक स्कूल में दलित बच्ची को पीरियड्स के दौरान जमीन पर बैठकर परीक्षा देने को कहा गया, जिससे भेदभाव की भावना उजागर हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जी हां यह सुनकर आपको भी हैरानी होगी कि आज के मॉडर्न जमाने में भी भेदभाव की भावना देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर दलित बच्ची के साथ हुई बेरहमी की एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला कहीं और का नहीं बल्कि एक स्कूल का बताया गया है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक आठवीं क्लास की दलित बच्ची को एग्जाम में जमीन पर बैठकर पेपर देने को कहा गया। बताया गया है कि बच्ची उस दौरान प्रिडियड्स के दर्द से गुजर रही थी।

तमिलनाडु के कोयंबटूर का मामला

बता दें कि यह पूरा मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित एक स्कूल का है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले का चंद मिनटों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि पीड़ित बच्ची जमीन पर बैठकर एग्जाम दे रही है। मामला सामने आने के बाद जाँच के आदेश दिए गए हैं। इतना नहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक को ससपेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के 5 अप्रैल एग्जाम के दौरान महामारी चल रहे थे. इसके बाद परीक्षा ले रहे टीचर ने बच्ची को जमीन पर बैठकर एग्जाम देने को कहा।

वायरल वीडियो में क्या है?

वहीं बात की जाए वायरल वीडियो कि तो वायरल वीडियो में आठवीं क्लास की बच्ची अपनी मां से बात कर रही है। वह आगे बता रही है कि मां एग्जाम के दौरान प्रिंसिपल सर ने मुझे नीचने बैठकर पेपर देने के लिए कहा। बच्ची ने आगे बताया कि मां मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ। वे अक्सर मुझे अलग-अलग जगहों पर बिठाते हैं।

शिक्षा मंत्री दिए आदेश

इधर स्कूल प्रशासन का दावा है कि बच्ची को उसकी मां ने ही क्लास से बाहर बैठकर एग्जाम देने के लिए कहा था। हालांकि उसकी मां पहले से ही चाहती थी कि उनकी बच्ची सबसे अलग बैठकर एग्जाम दें। वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री ने इस मामले को लेकर कहा है कि स्कूल के खिलाफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। बच्ची को दवाने की कोशिश को कभी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बच्ची का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘बेटा, आपको अकेले नहीं बैठाया जाएगा। हम है और हम हमेशा रहेंगे।

Viral Video: रील की लत में शख्स ने पार कर दी सारी हदें, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।