चुपके से SIRI आपकी कर रहा है जासूसी, Apple कंपनी पर लगा जुर्माना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुपके से SIRI आपकी कर रहा है जासूसी, Apple कंपनी पर लगा जुर्माना

Apple यूजर्स की बातचीत रिकॉर्ड करने पर Siri विवादों में

इस समय Apple Siri काफी चर्चा में आ रहा है। जी हां एक पांच साल पुराने मामले पर ग्राहकों के साथ धोका किया है। आरोप है कि एपल ने एक दशक से अधिक समय तक आईफोन और वर्चुअल असिस्टेंट से लैस अन्य डिवाइस के माध्यम से बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए गुप्त तौर पर सीरी को सक्रिय किया। मुकदमे में दावा किया गया कि रिकॉर्ड की गई कुछ बातचीत को विज्ञापनदाताओं के साथ साझा किया गया।

apple to pay 95 million settlement for siri listening to you633e

Apple Siri पर लगे आरोप

एपल का हर कोई प्रशंसक है, लेकिन यह जानकर आपको धक्का लग सकता है कि कंपनी ने आज से पांच साल पहले यूजर्स का विश्वास तोड़ा था। आप में से कई लोग इसे जानते होंगे, लेकिन शायद अब भी कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें यह नहीं पता कि एपल पर Siri के माध्यम से जासूसी करने का आरोप लगा था। आरोप लगने के बाद अब कंपनी ने इस मामले में 95 मिलियन डॉलर (लगभग 814.85 करोड़ रुपये) का जुर्माना भरने पर सहमति व्यक्त की है।

SIRI आपकी कर रहा है जासूसी

ऑकलैंड के फेडरल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी। 5 साल पुराने इस मामले में कंपनी पर आरोप था कि आईफोन, आईपैड और बाकी एपल डिवाइस में सिरी यूजर्स की प्राइवेट बातों को सुन रहा है। दरअसल, ये पूरा मामला एपल यूजर्स की निजी बातचीत को सुनने से जुड़ा है जिसके लिए एपल के डिजिटल असिस्टेंट सिरी का इस्तेमाल हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न केवल यूजर्स की बातचीत को रिकॉर्ड और स्टोर किया गया है बल्कि रिकॉर्डिंग को थर्ड पार्टी के साथ भी साझा किया गया है।

एपल का क्या है कहना?

निस्संदेह, वर्षों से एपल पर इस बात के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन कंपनी इस पर अड़ी हुई है कि हमने कभी कोई गलत काम नहीं किया है। एपल को 95 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरना है, और इस फंड से प्रभावित एपल यूजर्स को प्रति डिवाइस अधिकतम 20 डॉलर (लगभग 1715.29 रुपये) का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, एपल को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि निजी बातचीत का रिकॉर्डिंग डेटा हटा दिया गया है। इस मामले में अभी कोर्ट की मुहर लगना बाकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।