Noida में दिल दहला देने वाली वारदात, पुरानी रंजिश में युवक को चाकू से गोदा Shocking Incident In Noida, Young Man Stabbed With Knife Due To Old Rivalry
Girl in a jacket

Noida में दिल दहला देने वाली वारदात, पुरानी रंजिश में युवक को चाकू से गोदा

Noida

Noida के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में शनिवार रात को पुरानी रंजिश के कारण दो युवकों ने एक व्यक्ति को चाकू से गोदा और उसके बाद उसे मोटरसाइकिल से बांधकर पूरे गांव में घुमाया। इस घटना के कारण बरौला गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस को गांव में तैनात किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले अनुज तथा उसके चचेरे भाई नितिन ने बीती रात को इसी गांव में ही रहने वाले मेहंदी हसन के साथ मारपीट की तथा उसे चाकू से गोद दिया।

  • नोएडा में दो युवकों ने एक व्यक्ति को चाकू से गोदा
  • चाकू घोंपने के बाद युवक को बाइक से बांधकर पूरे गांव में घुमाया
  • पुरानी रंजिश घटना की वजह बताई जा रही है
  • दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

मोटरसाइकिल से बांधकर घुमाया

crime scene

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी मेहंदी हसन को मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटते हुए गांव में घुमाते रहे तथा उसे लेकर बरौला पुलिस चौकी पहुंचे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और मेहंदी हसन को घायल अवस्था में फौरन नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर बरौला चौकी पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए तथा उन्होंने जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने किया एनकाउंटर

encunter

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों को आज सुबह हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए बरौला नाले के पास लेकर गयी थी। तभी आरोपी पुलिस टीम में शामिल एक दरोगा की पिस्तौल छीनकर बदमाश भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर गोली चलायी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों आरोपी अनुज और नितिन के पैर मे लगी है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि 2018 में मेहंदी हसन ने अनुज के पिता पर चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया था। इसी बात को लेकर शनिवार की रात को दोनों पक्षों में कहां सुनी हुई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।