'पति को पिलाई शराब फिर फावड़े से ले ली जान...', पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘पति को पिलाई शराब फिर फावड़े से ले ली जान…’, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

शराब पिलाकर पति की हत्या का सनसनीखेज मामला

पुलिस जांच में मृतक की पहचान दिल्ली के वसंत कुंज निवासी 56 वर्षीय रविंद्र कुमार के रूप में हुई थी. 15 दिन की जांच के बाद पौड़ी पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में रीना सिंधु और उसके प्रेमी परितोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के कोटद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 जून को दुगड्डा मार्ग पर सड़क किनारे एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. पुलिस जांच में मृतक की पहचान दिल्ली के वसंत कुंज निवासी 56 वर्षीय रविंद्र कुमार के रूप में हुई थी. 15 दिन की जांच के बाद पौड़ी पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में रीना सिंधु और उसके प्रेमी परितोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार महिला रीना सिंधु (उम्र 34) मृतक रविंद्र की पत्नी है. वह वर्तमान में मुरादाबाद के रामगंगा बिहार, थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रह रही थी. दूसरा आरोपी परितोष कुमार (उम्र 33) बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के सराय पुरैनी गांव का निवासी है. परितोष और रीना के बीच प्रेम संबंध है.

हत्या की योजना

पुलिस के अनुसार, रीना और परितोष ने मिलकर रविंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पहले रविंद्र को शराब पिलाई गई, फिर फावड़े से उसके गले और सीने पर वार कर हत्या कर दी गई. शव को SUV-500 गाड़ी में डालकर बिजनौर से कोटद्वार लाया गया और दुगड्डा के पास खाई में फेंक दिया गया. हत्या के बाद गाड़ी को नोएडा में छोड़ दिया गया और दोनों आरोपी फरार हो गए.

लालच और नाजायज रिश्ता बना वजह

पुलिस की पूछताछ में रीना ने बताया कि मुरादाबाद में उनका और उनके पति का तीन मंजिला मकान है. जिसे रविंद्र बेचना चाहता था ताकि वह अपने ऊपर चढ़े कर्ज और कोर्ट के जुर्माने को चुका सके, लेकिन रीना इसके खिलाफ थी. इसी दौरान फिजियोथेरेपी सेंटर पर आने वाले मरीज परितोष से रीना के प्रेम संबंध बन गए और दोनों ने मिलकर रविंद्र को मारने की योजना बनाई.

हत्या की रात का घटनाक्रम

31 मई को रीना ने रविंद्र को परितोष के घर नगीना बुलाया. शराब पिलाने के बाद परितोष ने फावड़े से उसकी हत्या की. फिर दोनों ने शव को गाड़ी में रखकर रामनगर और कोटद्वार होते हुए दुगड्डा के जंगल में फेंक दिया. इसके बाद दोनों नोएडा पहुंच गए और वहां गाड़ी छोड़कर गायब हो गए.

भाई की शिकायत से खुला राज

17 जून को रविंद्र के भाई राजेश कुमार ने कोटद्वार थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि रविंद्र और रीना की शादी 2011 में हुई थी और मुरादाबाद में तीन करोड़ का मकान खरीदा गया था. रविंद्र 9 मई से लापता था और रीना ने बताया था कि वह गिरफ्तारी के डर से छिपा है.

Uttarakhand News

फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रविंद्र की दो पसलियां टूटी पाई गईं. वहीं, सीसीटीवी फुटेज, गाड़ी की लोकेशन और मोबाइल डेटा की जांच के बाद सच्चाई सामने आ गई. पूछताछ में रीना ने कबूल किया कि मकान बेचने को लेकर झगड़े होते थे और इसी वजह से उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, 25 IAS और 12 PCS अधिकारियों का तबादला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।