America के टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस में आया भीषण तूफान, अब तक 15 लोगों की मौत Severe Storm Hits America's Texas, Oklahoma And Arkansas, 15 People Dead So Far
Girl in a jacket

America के टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस में आया भीषण तूफान, अब तक 15 लोगों की मौत

मध्य अमेरिका (America) के टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस में आये शक्तिशाली तूफान में दो बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, कई मकान तबाह हो गये और हजारों लोगों को बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि ओक्लाहोमा सीमा के समीप टेक्सास की कुक काउंटी में कई लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जहां शनिवार रात को आए तूफान ने एक ग्रामीण इलाके में भारी तबाही मचाई। ओक्लाहोमा में तूफान से काफी नुकसान हुआ। यहां एक विवाह समारोह में आए मेहमान तूफान की वजह से घायल हो गये। कुक काउंटी के शेरिफ रे सैप्पिंगटन ने कहा, ”यहां सिर्फ मलबे का ढेर बचा है। भारी तबाही हुई है।”

  • अमेरिका में दो बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई
  • तूफान में कई मकान टूट गए हजारों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हुए
  • टेक्सास की कुक काउंटी में कई लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई

तूफान से उखड़े पेड़ और बिजली के खंभे

toofan 1

शेरिफ ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र दो और पांच वर्ष थी। उन्होंने बताया कि एक परिवार के तीन सदस्यों की भी तूफान से हुई तबाही में मौत हो गयी। तूफान की वजह से कई मकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से तबाह हो गये और कई इलाकों में पेड़ एवं बिजली के खंभे भी उखड़ गये। वैली व्यू के आस-पास के इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।

60 से 80 लोगों के घायल होने की आशंका

सैप्पिंगटन ने बताया कि ‘इंटरस्टेट 35’ पर ‘एपी ट्रैवल सेंटर’ नाम के एक ट्रक अड्डे पर 60 से 80 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कई लोग शरण लेने के लिए वहां पहुंचे हुए थे। बिजली समस्या से जुड़ी एक वेबसाइट के मुताबिक, टेक्सास से लेकर कंसास, मिसौरी, अर्कांसस, टेनिसी और केनटकी तक 4,70,000 से ज्यादा लोगों को बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।