औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी को विधानसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अबू आजमी को पार्टी से निकाल देना चाहिए और यूपी भेजना चाहिए। यहां उनका इलाज किया जाएगा।
देशभर में अबू आजमी का मुद्दा गरमाया हुआ है। औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी को आज विधासनभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस मुद्दे पर नेताओं की बयानबाजी जारी है। आज यूपी विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की। सीएम योगी ने कहा कि अबू आजमी को पार्टी से निकाल देना चाहिए।
अबू आजमी को यूपी भेज दो- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है। औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे ऐसा कमबख्त बेटा किसी को न मिले। उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद रखा। ऐसे औरंगजेब को अबू आजमी महान कहते हैं। उस कमबख्त को निकालो पार्टी से। उसको एक बार यूपी भेज दो, उसका इलाज हम कर देंगे। सीएम योगी ने कहा कि, क्या उसको भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए। समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।
‘भारत के तीन आधार हैं’
सीएम ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के मित्रों से कहना चाहता हूं कि अगर आपको भारत की विरासत पर गर्व नहीं है तो कम से कम राम मनोहर लोहिया की बात तो सुन लेते। उन्होंने कहा था कि भारत की एकता के तीन आधार हैं- भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया प्रखर समाजवादी थे। आज की समाजवादी पार्टी उनके विचारों से कितनी दूर जा चुकी है। आज समाजवादी पार्टी का उद्देश्य केवल भारत की विरासत को कोसना है।
अबू आजमी को निलंबित किया गया
बता दें अबू आजमी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विधानसभा के पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। महायुति गठबंधन ने उन्हें निलंबित करने की मांग की थी। हालांकि अबू आजमी ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। बता दें अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ में कहा था कि, “औरंगजेब एक न्यायप्रिय राजा था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता। औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिर बनवाए। औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।” इस बयान के बाद से ही सियासी घमासान शुरू हो ग
Maharashtra: औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी को विधानसभा से किया निलंबित