UP: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बाद दूसरे जुमे की नमाज को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था की विशेष तैयारी की गई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बलों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने गुरुवार को बताया, आज हमने 30 समितियों के साथ बैठक की। इसके अलावा, हमने सभी मस्जिदों के प्रमुखों से भी बात की। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए तीन लेयर की सुरक्षा के प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया गया। इससे पहले भी तीन लेयर की सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद रेंज के DIG मुनिराज जी. ने कहा, “हमने RAF, RRF, संभल के जिलाधिकारी के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया है… पूरे जिले में शांति है, कोई दिक्कत नहीं है…हमने एहतियादी तौर पर यहां RAF, RRF, PAC की कई कंपनियों को तैनात किया है…कल हम ड्रोन के माध्यम… https://t.co/6c9HNPQQTA pic.twitter.com/bPRn1PVtph
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2024
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस मुस्तैद
उन्होंने कहा, हम जुमे की नमाज को लेकर पूरी तरह से सतर्क और सजग हैं। राहत की बात यह है कि सब कुछ नियंत्रण में है और शांत है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है कि कितने लोग जुमे की नमाज के लिए आ सकते हैं। लेकिन, हमने अपील की है कि कम से कम संख्या में लोग नमाज के लिए आएं। उन्होंने कहा, पिछली जुमे की नमाज में महज 700 से 800 लोग ही आए थे। मेरी लोगों से यही अपील है कि वो इतनी संख्या में इस बार भी नमाज के लिए आए। उन्होंने कहा, हमने सभी मस्जिदों के प्रमुखों से यही अपील की है कि जिस तरह से पहले नमाज पढ़ा जाता था, ठीक उसी प्रकार से इस बार भी पढ़ा जाए।
उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे लोगों ने सर्वे टीम और पुलिस पर हमला कर दिया था। इसके बाद स्थिति हिंसात्मक हो गई। इस हिंसा की जद में आकर कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो कई घायल हो गए थे। शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि इस हिंसा में संलिप्त किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। बीते दिनों सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके पोस्टर जारी किए गए थे। शासन की तरफ से यह भी कहा गया था कि इन उपद्रवियों के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।