रूस ने बॉर्डर के पास तैनात किए 7,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक: यूक्रेनी खुफिया एजेंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूस ने बॉर्डर के पास तैनात किए 7,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक: यूक्रेनी खुफिया एजेंसी

मॉस्को ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी हथियारों से किया लैस

Russia-Ukrain: रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास के इलाकों में एके-12 राइफलों, मोर्टार राउंड और अन्य हथियारों से लैस 7,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात किया है। यह दावा यूक्रेन की डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी ने किया है। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया और पश्चिमी देशों ने चेतावनी दी है कि रूस में स्थित उत्तर कोरियाई सैनिक जल्द ही यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में उतर सकते हैं, जिससे यूरोप और हिंद-प्रशांत क्षेत्र दोनों के लिए बड़ा सुरक्षा खतरा पैदा हो जाएगा।

navbharat times 114515214

तैनात हुए 7,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक

यूक्रेन की रक्षा खुफिया एजेंसी (DIU) ने शनिवार (स्थानीय समय) को कहा कि रूस ने पिछले सप्ताह रूस के तटीय क्षेत्र से 7,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को यूक्रेन के निकटवर्ती क्षेत्रों में ट्रांसफर किया है। डीआईयू ने अपनी वेबसाइट पर कहा, रूसी एयरोस्पेस फोर्सेज के कम से कम 28 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की मदद से उत्तर कोरियाई सैनिकों को फ्रंटलाइन पर ले जाया गया।

fccd62e0 8c47 11ef 8ad0 0daed1d2abec.jpg

उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी फायरआर्म से किया गया लैस

डीआईयू ने दावा किया कि मॉस्को ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी फायरआर्म से लैस किया है। इनमें 60 मिलीमीटर मोर्टार, एके-12 राइफल, मशीन गन, स्नाइपर राइफल, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और एंटी-टैंक ग्रेनेड लांचर और नाइट विजन इक्विपमेंट शामिल हैं। डीआईयू ने कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिक अब रूस के सुदूर पूर्व में पांच अलग-अलग जगहों पर ट्रेनिंग ले रहे हैं।

साउथ कोरिया और कनाडा ने की सैन्य तैनाती की निंदा

साउथ कोरिया और कनाडा के रक्षा मंत्रियों ने रूस में नॉर्थ कोरिया की कथित सैन्य तैनाती की निंदा की। वहीं, ओटावा में द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून और उनके कनाडाई समकक्ष बिल ब्लेयर ने शुक्रवार (कनाडाई समय) को दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की पहली ‘टू प्लस टू’ बैठक के दौरान बातचीत की।

साउथ कोरिया और कनाडा के बीच द्विपक्षीय बैठक

द्विपक्षीय बैठक के दौरान, किम और ब्लेयर ने रूस में सैनिकों की तैनाती की कड़ी निंदा की और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन और एक ‘गैरकानूनी कृत्य’ बताया, जो प्रायद्वीप और बाकी दुनिया की शांति के लिए खतरा है। उन्होंने इसके जवाब में वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।