Russia ने Ukraine पर किया ड्रोन और मिसाइल हमला, 4 लोगों की मौत 37 घायल
Girl in a jacket

Russia ने Ukraine पर किया ड्रोन और मिसाइल हमला, 4 लोगों की मौत 37 घायल

Ukraine

Russia- Ukraine : रूसी सेना ने एक बार फिर यूक्रेन को निशाना बनाया है। रूस ने रविवार को उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन पर हमले किए हैं। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 37 लोग घायल हो गए। यूक्रेन की सेना और स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

Highlights

  • रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल हमला
  • हमले में 4 लोगों की मौत 37 घायल
  • रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन और मिसाइल हमला

रूस ने Ukraine पर किया मिसाइल हमला

रूसी सेना ने एक बार फिर रविवार को उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन पर हमले किए हैं। यूक्रेन(Ukraine) की वायुसेना ने रविवार को मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर बताया कि रूस(Russia )ने यूक्रेन के सीमावर्ती क्षेत्रों चेर्निहिव, सुमी, खार्किव और डोनेट्स्क में रात भर हमले किए। स्थानीय अधिकारियों ने टेलीग्राम पर बताया कि सुमी के उत्तरी क्षेत्र पर मिसाइल से हमला किया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।

Russian Missiles Hit Kyiv Children's Hospital in Deadly Attacks Across  Ukraine - WSJ

हमलों में शहर की एक गैस पाइपलाइन तबाह

इसके अलावा खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने जानकारी देते हुए बताया कि रूसी हमलों में 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक चार वर्षीय बच्चा भी है। वहीं, खार्किव के मेयर इगोर तेरेखोव ने कहा कि रूसी हमलों के कारण शहर की एक गैस पाइपलाइन तबाह हो गई है। इसके अलावा 10 घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इनमें से दो घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं।

स्थानीय गवर्नर ने कहा कि रूस ने मध्य यूक्रेन के क्रिवी रीह पर घातक हवाई  हमला किया है।

 

रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन और मिसाइल हमला

यूक्रेनी वायु सेना ने एक बयान में कहा कि रूस ने नौ हमलावर ड्रोन को लॉन्च किया था। इनमें से आठ ड्रोन को यूक्रेन(Ukraine) की वायु रक्षा प्रणाली ने मायकोलाइव क्षेत्र में मार गिराया गया है। वायु सेना ने कहा, ज्यादातर मिसाइलें अपने लक्ष्यों तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन रूस ने एक इस्केंडर-एम बैलिस्टिक मिसाइल, एक इस्केंडर-के क्रूज मिसाइल और छह गाइडेड एयर मिसाइल को लॉन्च किया था। हालांकि, यूक्रेन ने यह नहीं बताया है कि इनमें से कितनी मिसाइलों को मार गिराया है।

 

यूक्रेन के दक्षिणी क्षेत्र में दिनभर जारी रहे रूसी हमले

खेरसॉन के सैन्य प्रशासन के प्रमुख रोमन मरोचको के अनुसार, खेरसॉन के दक्षिणी क्षेत्र में रूसी हमले दिनभर जारी रहे। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। फिलहाल, इस हमले पर रूस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं है। बता दें कि रूस लगातार यूक्रेन के सीमावर्ती क्षेत्रों को निशाना बना रहा है। इस बीच कीव ने कहा कि यूक्रेनी सेना द्वारा रूस के कुर्स्क क्षेत्र में इस महीने की शुरुआत में किए गए हमले का उद्देश्य मॉस्को के हमलों को रोकना था।

रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर 99 ड्रोन व मिसाइलों से किया अटैक, हमले से  कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रही बाधित - Russia attacked Ukraine energy  ...

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।